बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में अपराधियों ने की अंधाधुंध फायरिंग, महिला और युवक को लगी गोली - ईटीवी भारत बिहार

बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की है. घटना में एक महिला और युवक को गोली लगी है. पुलिस अपराधियों की खोजबीन की शुरू कर दी है. गोलीबारी से पूरा इलाका दहल उठा है. पढें पूरी खबर...

राजधानी पटना में अपराधियों ने की अंधाधुन गोलबारी
राजधानी पटना में अपराधियों ने की अंधाधुन गोलबारी

By

Published : Nov 12, 2022, 7:23 PM IST

Updated : Nov 12, 2022, 11:08 PM IST

पटनाःबिहार की राजधानी पटना (Firing in Patna)से एक बड़ी खबर सामने आई है. अपराधियों ने आपसी वर्चस्व को लेकर कई राउंड गोली चलाई है. इस फायरिगं में रास्ते से गुजर रहे एक महिला और युवक बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने गोली के शिकार हुए महिला और युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस अपराधियों की खोजबीन में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंः मोतिहारी:बाइक सवार अपराधियों ने अल्ट्रासाउंड संचालक को मारी गोली

तीन की संख्या में थे अपराधीः बताया जा रहा है कि राजधानी पटना के रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के ज्योतिषी नगर इलाके में तीन की संख्या में बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध गोली चलाई है. इस घटना में एक महिला और एक युवक को गोली लग गई है. अपराधियों की फायरिगं से पूरा इलाका दहल उठा है. लोगों में दहशत का माहौल हो गया है. मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

पूजा करने जा रही थी महिलाःफायरिगं की घटना में घायल अभय राज और महिला नीलू देवी उसी मोहल्ले के रहने वाले हैं. लोगों के मुताबिक महिला शनिवार की शाम पूजा करने जा रही थी और युवक अभय राज किसी काम से बाजार से गुजर रहा था. तभी फायरिगं हो गई. जिसमें दोनों को गोली लग गई. स्थानीय लोगों बता रहे हैं कि सोरंगपुर निवासी विकास और विग्रहपुर निवासी सूरज के बीच अपसी वर्चस्व चल रहा है. जिसको लेकर दोनों के बीज फायरिंग हुई थी.

आपसी वर्चस्व को लेकर फायरिंगशनिवार की शाम आपसी वर्चस्व में दो गुटों में हुई फायरिगं के दौरान दो राहगीर जिसमें एक महिला व युवक जख्मी हो गए. अचानक बाजार में फायरिगं से अफरातफरी का माहौल हो गया. फायरिगं करने वाले बदमाश फरार घटनास्थल से फरार हो गए. महिला व युवक को गोली लगने के बाद लोगों ने आनन फानन में इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. महिला को बाएं जांघ और युवक बाएं हाथ में गोली लगी है.

Last Updated : Nov 12, 2022, 11:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details