पटना के नौबतपुर में कंस्ट्रक्शन कंपनी की साइट पर अपराधियों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे कर्मी - construction site of private company
![पटना के नौबतपुर में कंस्ट्रक्शन कंपनी की साइट पर अपराधियों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे कर्मी पटना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8087467-thumbnail-3x2-pic.jpg)
15:30 July 19
अपराधियों ने की फाइरिंग
पटना:राजधानी पटनासे सटे नौबतपुर में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है. एक बार फिर रोड कंस्ट्रक्शन साज इंफरकॉर्न प्रोजेक्ट इंडिया लिमिटेड कंपनी के साइट पर अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की है. इस दौरान कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मी बाल-बाल बचे है. घटना नौबतपुर के सरासत गांव के पास की है. दरअसल, चार बाइक पर सवार आठ अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग किया है.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा और ग्रेनाइट बम का डमी बरामद किया है. वहीं, पुलिस ने बताया कि संभवत रंगदारी वसूलने को लेकर गोली बारी की गई. मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि पिछले साल भी इसी कंपनी के ऑफिस पर रंगदारी को लेकर अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था.
क्या है पूरा मामला
- रोड कंस्ट्रक्शन साज इंफरकॉर्न प्रोजेक्ट इंडिया लिमिटेड कंपनी के साइट पर अपराधियों ने की कई राउंड फायरिंग.
- बाल-बाल बचे कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मी.
- घटना नौबतपुर के सरासत गांव के पास की.
- 4 बाइक पर सवार 8 अपराधियों ने की फायरिंग.
- घटना की सूचना पाकर नौबतपुर पुलिस मौके पर पहुंची.
- घटनास्थल से एक खोखा और ग्रेनाइट बम का डमी किया बरामद.
- रंगदारी वसूलने को लेकर की गई गोलीबारी.
- पिछले साल भी इसी कंपनी के ऑफिस पर रंगदारी को लेकर अपराधियों ने गोलीबारी की थी.