बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: अपराधियों ने 2 दुकानदार से मांगी 4 लाख की रंगदारी, दहशत में जी रहे व्यवसायी - Calling two shopkeepers in Patna demanding extortion

अपराधियों ने बिक्रम बाजार के दो कारोबारी से 4 लाख का रंगदारी की मांग की है. इससे आसपास के दुकानदार दहशत में जी रहे हैं.  वहीं, पैसा नहीं पहुंचाने पर अपराधियों ने जान से मारने की भी धमकी दी है.

patna

By

Published : Nov 14, 2019, 6:00 AM IST

पटना:सुशासन बाबू नीतीश कुमार प्रदेश में जितने भी कानून व्यवस्था की बात कर लें. सब के सब खोखले साबित हो रहे हैं. अपराधियों में पुलिस प्रशासन का जरा सा भी खौफ नहीं रह गया है. अपराधी बेखौफ होकर अपराध की घटना को अंजाम देते हैं. ताजा मामला है राजधानी के बिक्रम थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्यालय बाजार का. जहां अपराधियों ने 2 दुकानदार से फोन कॉल कर कुल 4 लाख रुपये रंगदारी मांगी है.

अपराधियों द्वारा रंगदारी की मांग किये जाने से दोनों दुकानदार दहशत के साये में जीवन जी रहे हैं. वहीं, आसपास के दुकानदारों में भी अपराधियों के इस रंगदारी की मांग से खौफ का माहौल है. बता दें कि अपराधियों ने दोनों दुकानदार को वाट्सएप पर कॉल करके रंगदारी की रकम मांगी है. वहीं, रंगदारी के पैसे देने के लिए सिर्फ 5 दिन का समय दिया है. अपराधियों ने धमकी देते हुए कहा है कि अगर इस मामले में पुलिस को कुछ भी बताया या पैसे नहीं पहुंचे तो दुकानदारों को गोली मार दी जाएगी.

पेश है रिपोर्ट

दुकानदारों ने की सुरक्षा की मांग
इस मामले को लेकर दोनों दुकानदारों ने बताया कि वे भय के कारण दुकान नहीं खोल रहे थे, लेकिन दुकानदार संघ ने कहा कि पुलिस में शिकायत कर दो. इस पर स्थानीय थाना में मामला दर्ज करवा दिया है. साथ ही सुरक्षा की मांग की है. वहीं, एक दुकानदार भय के कारण दुकान बंदकर बाहर चले गया. जबकि दूसरे दुकानदार को थाने की ओर से सुरक्षा के लिए एक सुरक्षागार्ड दिया गया है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस
बिक्रम थाना के थानाध्यक्ष ने ऋतुराज ने दुकानदारों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया और दुकनादारों को सुरक्षा देने का आश्वासन दिया, साथ ही उन्होंने सुरक्षा के दृष्टिकोण से बाजारों में सिविल ड्रेस में पुलिस की तैनाती कर दिये हैं. वहीं, बिक्रम थाना के अपर थानाध्यक्ष रमाकांत प्रसाद ने बताया की 2 दुकानदारों ने रंगदारी मांगने का लिखित शिकायत किया है. शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. शिकायत की जांच की जा रही है. जल्द ही अपाधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उसपर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details