बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी नगर परिषद के सफाई जमादार की बाइक की डिक्की से उचक्कों ने उड़ाए 2 लाख - मसौढ़ी में बाइक सवार से लूट

मसौढ़ी में (Robbery in masaurhi)उच्चक्कों ने बाइक सवार से 2 लाख रुपये लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना मसौढ़ी के मेन रोड स्थित रेलवे गुमटी के नजदीक की है. जहां अपराधियों ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद पीड़ित तुरंत मसौढ़ी थाना पहुंचे और पूरी आपबीती पुलिस को बताई. पढ़ें पूरी खबर...

मसौढ़ी में
मसौढ़ी में

By

Published : Nov 9, 2022, 11:03 PM IST

मसौढ़ी: बिहार के मसौढ़ी में बाइकर्स लुटेरा गैंग (Bikers robber gang in Masaurh) का आतंक दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार को कुछ अपराधियों ने दिनदहाड़े बाइक की डिक्की में रखे दो लाख रुपये लूट लिए. उच्चक्कों ने बाइक सवार एक व्यक्ति के डिक्की से चकमा देकर 2 लाख रुपये उड़ा लिए और बड़े ही आराम से घटना स्थल से फरार हो गए. पूरी घटना मसौढ़ी के मेन रोड स्थित रेलवे गुमटी के नजदीक की है. जहां अपराधियों ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद पीड़ित तुरंत मसौढ़ी थाना पहुंचे और पूरी आपबीती पुलिस को बताई. पीड़ित की शिकायत पर मसौढ़ी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें :वैशाली में महिला से 2 लाख की लूट, बाइक सवार अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम

बाइक की डिक्की तोड़कर रुपये निकाला : बिहार में अपराध (Crime In Bihar) की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. पूरे मामले में पीड़ित ने बताया कि वो मसौढ़ी नगर परिषद में सफाई जमादार के पद पर कार्यरत है. बुधवार को अपने कुछ निजी काम से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मसौढ़ी शाखा से 2 लाख रुपए निकाल कर घर जा रहे थे. जब वो रेलवे गुमटी के नजदीक पहुंचे तो एक बाइक उनके बाइक के सामने आकर रुकी. जिससे वो भी अपनी बाइक रोक दिए. जब वह आगे बढ़ा तो देखा कि उनकी बाइक की डिक्की टूटी हुई है. अपनी डिक्की चेक किया तो देखा कि उसमें रखा 2 लाख रुपया गायब है.

घटना मसौढ़ी के मेन रोड स्थित रेलवे गुमटी के नजदीक की है. मामला गंभीर है. इसीलिए पुलिस हर बिंदु पर गंभीरता से जांच कर रही है. जांच के बाद ही पूरा मामला साफ हो पायेगा.- संजय कुमार. थाना अध्यक्ष, मसौढ़ी

"मसौढ़ी नगर परिषद में सफाई जमादार के पद पर कार्यरत हूं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मसौढ़ी शाखा से 2 लाख रुपए निकाल कर घर जा रहे थे. अपराधियों ने बाइक की डिक्की से रुपये निकाल कर फरार हो गए. "-पीड़ित

ये भी पढ़ें : कबाड़ी दुकानदार से दिनदहाड़े 2 लाख की लूट, पता पूछने के बहाने अपराधी रुपये छीनकर हुए फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details