बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में वारंटी को पकड़ने गए दारोगा को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, सच साबित हुई DGP की बात - digha police station inspector

नए साल के पहले ही दिन बिहार के नए डीजीपी आर एस भट्टी (Bihars new DGP RS Bhatti) के उस बयान को अपराधियों ने सच साबित कर दिया. जिसमें उन्होंने कहा था कि आप अपराधियों को दौड़ाइये नहीं तो अपराधी आपको दौड़ाएगा. जानिए क्या है पूरा मामला...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 1, 2023, 2:58 PM IST

Updated : Jan 2, 2023, 2:46 PM IST

पटना में अपराधियों ने किया दारोगा पर हमला

पटना: बिहार मेंबेलगाम अपराधियों (CRIME IN PATNA) का तांडव जारी है. अपराधियों से आम आदमी तो परेशाम हैं ही अब पुलिस को भी अपराधी अपना निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला दीघा थाना क्षेत्र के जहाज घाट का है. जहां एक पूर्व अपराधी ने अपने समर्थकों के साथ दीघा थाने के दारोगा की जमकर पिटाई (Criminals attacked inspector in Patna) कर दी. पुलिस की पिटाई की खबर के बाद पुलिस महकमें में खलबली मच गई है.

ये भी पढ़ें-पटना में पानी सुंघाकर रिटायर्ड प्रोफेसर की पत्नी से धोखाधड़ी, लाखों के जेवर पर किया हाथ साफ

अपराधी ने दारोगा को पीटा:बताया जा रहा है कि दीघा पुलिस स्टेशन (digha police station inspector) के सब इंस्पेक्टर राघवेंद्र कुमार सिंह (Sub Inspector Raghavendra Kumar Singh) एक वारंटी को गिरफ्तार करने पहुंचे थे. उसी दौरान मौके पर पहले से मौजूद अपराधियों ने दीघा के सब इंस्पेक्टर से नोक-झोंक की फिर उसके बाद दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि अपराधी ने पुलिस की पिटाई कर दी. जिसमे दारोगा को गंभीर चोट आई है. गंभीर रूप से घायल दारोगा को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

'वारंटी के बारे में पूछते ही पीटने लगे' :दीघा थाना में तैनात अवर निरीक्षक राघवेन्द्र नारायण सिंह ने बताया कि ''कोर्ट से रामजीचक निवासी लल्लू राय के बेटे उपेंद्र राय के विरुद्ध काफी पुराने मामले में वारंट आया था. पते का सत्यापन करने के लिए वे शाम में जहाज घाट गली में पहुंचे थे. एक व्यक्ति के बारे में जानकारी ली. उसके बाद लल्लू राय के घर गए और पूछा कि उपेंद्र राय कहां रहते हैं? इतना सुनते ही सात-आठ लोग हम पर टूट पड़े.''

''मुझे लात-घूसों से पीटने लगे. मोबाइल चश्मा तोड़ दिया. मेरी बाइक छीनने की कोशिश की गई. मैं किसी तरह वहां से जान बचाकर निकल गया. विनोद पाल का बेटा बिट्टू कई मामलों में पहले भी जेल जा चुका है.''- राघवेन्द्र नारायण सिंह, अवर निरीक्षक, दीघा थाना

पुलिस महकमे में हड़कंप:दारोगा की पिटाई की खबर मिलने के बाद से ही पटना पुलिस में हड़कंप मच गया है. जिस स्थान पर अपराधियों ने दारोगा पर हमला किया था. पुलिस की टीम पूरे दलबल के साथ पहुंची. इस दौरान पुलिस ने मौके से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद पुलिस की टीम घटना को अंजाम देने वाले अन्य युवकों की तलाश में जुट गई है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर आरोपी की तलाश में जुटी है.

बिहार DGP ने क्राइम कंट्रोल का फॉर्मूला बताया था: बिहार में डीजीपी का पदभार संभालने के बाद आरएस भट्टी (DGP RS Bhatti) ने अधिकारियों को सख्त शब्दों में क्राइम कंट्रोल करने की नसीहत दी थी. साथ ही फॉर्मूला भी बताया था. डीजीपी ने कहा था कि अगर आप क्रिमिनल को दौड़ाओगे तभी अपराध काम होगा, अन्यथा क्रिमिनल आपको दौड़ाएंगे. डीजीपी भट्टी ने कहा कि मैं यह मानने को तैयार नहीं हूं कि आप क्रिमिनल को दौड़ा नहीं सकते हो. आप उन्हें स्थिर होने देंगे तभी वे अपराध करेंगे. इसलिए क्रिमिनल पर नकेल कसें.

ये भी पढ़ें-पटनाः कबाड़ी व्यवसायी विपुल हत्याकांड मामले में 5 गिरफ्तार, पैसे के बंटवारे में की गई थी हत्या

ये भी पढ़ें-पटना में हाईवे के लुटेरों का खत्म होगा आतंक, गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार

Last Updated : Jan 2, 2023, 2:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details