पटना: बिहार मेंबेलगाम अपराधियों (CRIME IN PATNA) का तांडव जारी है. अपराधियों से आम आदमी तो परेशाम हैं ही अब पुलिस को भी अपराधी अपना निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला दीघा थाना क्षेत्र के जहाज घाट का है. जहां एक पूर्व अपराधी ने अपने समर्थकों के साथ दीघा थाने के दारोगा की जमकर पिटाई (Criminals attacked inspector in Patna) कर दी. पुलिस की पिटाई की खबर के बाद पुलिस महकमें में खलबली मच गई है.
ये भी पढ़ें-पटना में पानी सुंघाकर रिटायर्ड प्रोफेसर की पत्नी से धोखाधड़ी, लाखों के जेवर पर किया हाथ साफ
अपराधी ने दारोगा को पीटा:बताया जा रहा है कि दीघा पुलिस स्टेशन (digha police station inspector) के सब इंस्पेक्टर राघवेंद्र कुमार सिंह (Sub Inspector Raghavendra Kumar Singh) एक वारंटी को गिरफ्तार करने पहुंचे थे. उसी दौरान मौके पर पहले से मौजूद अपराधियों ने दीघा के सब इंस्पेक्टर से नोक-झोंक की फिर उसके बाद दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि अपराधी ने पुलिस की पिटाई कर दी. जिसमे दारोगा को गंभीर चोट आई है. गंभीर रूप से घायल दारोगा को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
'वारंटी के बारे में पूछते ही पीटने लगे' :दीघा थाना में तैनात अवर निरीक्षक राघवेन्द्र नारायण सिंह ने बताया कि ''कोर्ट से रामजीचक निवासी लल्लू राय के बेटे उपेंद्र राय के विरुद्ध काफी पुराने मामले में वारंट आया था. पते का सत्यापन करने के लिए वे शाम में जहाज घाट गली में पहुंचे थे. एक व्यक्ति के बारे में जानकारी ली. उसके बाद लल्लू राय के घर गए और पूछा कि उपेंद्र राय कहां रहते हैं? इतना सुनते ही सात-आठ लोग हम पर टूट पड़े.''