बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बदमाशों को रंगदारी नहीं दी तो पिस्टल के बट से पीटा, 8 राउंड फायरिंग कर फैलाई दहशत - etv bharat news

मसौढ़ी में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime In Masaurhi) हैं. ताजा मामला में अज्ञात अपराधियों ने वाहन पार्किंग के वसूली करने वाले तहसीलदार को लाठी डंडे व पिस्‍तौल की बट से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस दौरान उन्‍होंने आठ राउंड फायरिंग भी की है. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.

मसौढ़ी में रंगदारी नहीं देने पर पिस्‍तौल की बट से मारकर गंभीर रूप से किया घायल
मसौढ़ी में रंगदारी नहीं देने पर पिस्‍तौल की बट से मारकर गंभीर रूप से किया घायल

By

Published : Nov 22, 2022, 10:37 PM IST

मसौढ़ी :बिहार केमसौढ़ी में अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. मसौढ़ी स्‍थानीय स्‍टेशन परिसर में स्थित टेंपों पडाव (Tempo Stand in Masaurhi) के पास मंगलवार की शाम करीब आठ–दस बदमाशों ने वाहन पार्किंग के वसूली करने वाले तहसीलदार को लाठी डंडे और पिस्‍तौल की बट से मारकर गंभीर रूप से घायल कर (criminals Attack On Tehsildarin Masaurhi) दिया. इस दौरान उन्‍होंने आठ राउंड फायरिंग भी की और निकल भागे. फायरिंग से आसपास के दुकानदारों और राहगीरों के बीच अफरा तफरी मच गई और लोग इधर उधर भागने लगे. बाद में घायल को उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्‍पताल में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें-रोहतास में मिठाई के रुपए मांगने पर दुकानदार को मारी गोली

8-10 की संख्या में आए थे बदमाश: मिली जानकारी के मुताबिक थाना के दरियापुर निवासी हरेंद्र सिंह का पुत्र टिंकू कुमार (26) स्‍टेशन परिसर में तहसीलदार है और वाहन पार्किंग में वसूली का काम करता है. इस बारे में टिंकू कुमार ने बताया कि सभी आरोपित हर दिन उससे एक हजार रूपए बतौर रंगदारी की मांग करते है.

अपराधियों ने किया आठ राउंड फायरिंग:आरोप है कि पहले भी उन लोगों के द्वारा रंगदारी की मांग की जाती थी और नहीं देने पर वे जबरन उससे पैसे छीन लिया करते थे. इस बीच टिंकू कुमार ने जब रंगदारी देने से मना कर दिया तो वे लोग मंगलवार को एकमत होकर तारेगना स्टेशन परिसर पहुंचे और एक टेंपो में बैठकर खाना खा रहे टिंकू पर उन्‍होंने लाठी-डंडे और पिस्‍तौल से हमला कर दिया. उन्‍होंने उसे मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. उसे बचाने कोई नहीं आए इसलिए आरोपितों ने वहां आठ राउंड फायरिंग भी की. उसे घायल करने के बाद अंजाम भुगतने की धमकी दे सभी आरोपित फायरिंग करते हुए निकल भागे.

"फायरिंग की घटना के बाद मौके पर पहुंचे है. लेकिन कोई भी घटना के विषय में कुछ नहीं बताया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. स्‍थानीय पुलिस भी आरोपितों की पहचान करने में जुटी हुई है.":- रामाधार शर्मा, थानाध्‍यक्ष जीआरपी

ये भी पढ़ेंः अपराधियों ने सदर प्रखंड कार्यालय में पंचायत समिति सदस्य को मार दी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details