सीएम नीतीश के रिश्तेदार के घर बदमाशों का हमला पटना: बदमाशों ने सीएम नीतीश कुमार के रिश्तेदार (Criminals Attack On CM Nitish Relative House) के मकान में घुसकर जमकर तांडव मचाया. दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली और लॉ एंड आर्डर को लेकर सवाल उठ रहे हैं. ये मामला कंकड़बाग थाना क्षेत्र के पीसी कोलिनी का है. जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फुफेरे बहनोई असीम सिंह का मकान है. इसी मकान में जेम्स कारोबारी का कार्यालय है. जिसमें पांच की संख्या में आए अपराधियों ने घुसकर स्टाफ के साथ मारपीट की है.
पढ़ें:Online Supari For Murder : स्टेटस लगाकर कहते थे संपर्क करें, पुलिस ने Kings Of Kaliya Gangs को दबोचा
पांच की संख्या में आए थे बदमाश: जानकारी के मुताबि कंकड़बाग थाना क्षेत्र के PC कॉलोनी स्थित जी 100 मकान नंबर में पांच की संख्या में आए अज्ञात अपराधियों ने घुसकर मारपीट की. जिस मकान में मारपीट हुई है, वह मुख्यमंत्री के रिश्तेदार असीम सिंह का है. जहां पिछले दो सालों से जय सिंह नाम के जेम्स कारोबारी का कार्यालय है. बदमाश हत्या की नीयत से कार्यालय में घुसे थे. लेकिन कार्यालय में मौजूद स्टॉफ ने साहस का परिचय देते हुए बदमाशों से भिड़ गए. जिस कारण बदमाशों को वहां से भागना पड़ा.
एक बदमाशों को लोगों ने दबोचा:मारपीट की इस घटना के दौरान अपराधियों ने कार्यालय केएक कर्मचारी मुंद्धिर सिंह का पिस्टल बट से मारकर सिर फोड़ दिया. इधर, शोर सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए. ऐसे में जब बदमाश कार्यालय से निकलकर भाग रहे थे. तभी स्थानीय लोगों ने एक बदमाश को दबोच लिया और जमकर धुनाई कर दी. तब तक मामले की जानकारी मिलते ही कंकड़बाग थाने की पुलिस भी मौके पहुंच चुकी थी. पुलिस ने तत्काल बदमाश को अपने कब्जे में ले लिया.
सहयोगी कारोबारी पर हमले का आरोप: मामले को लेकर कारोबारी जय सिंह ने अपने सहयोगी कारोबारी पर यह साजिश रचने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि बिजनेस विवाद में ही उनके सहयोगी ने उन्हें जान से मारने के लिए पेशेवर अपराधियों को सुपारी दी है. उन्होंने बताया कि रोहित नाम के एक अन्य जेम्स कारोबारी के पास 11 लाख रुपये का बकाया है. लेकिन कई बार मांगने के बाद भी पैसा वापस नहीं मिला. उसी ने हत्या को अंजाम देने के लिए साजिश रची है.
कुछ दिन पहले ही मकान में आए थे सीएम:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रिश्तेदार असीम सिंह उर्फ पप्पू सिंह के मकान में यह मारपीट की घटना हुई है. हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 8 जनवरी को श्राद्ध कर्म में भाग लेने पहुंचे थे. असीम सिंह ने बताया कि इस घटना की जानकारी उन्हें कॉल कर उनकी पत्नी ने दी. इस घटना के बाद उनका पूरा परिवार डर गए हैं. उन्होंने पुलिस की गश्ती को लेकर भी सवाल खड़े किए. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
सीसीटीवी में कैद वारदात:इस पूरे वारदात की तस्वीर कार्यालय में लगे CCTV कैमरे में कैद हुई है. CCTV फुटेज में साफ तौर पर 5 हथियारबंद अपराधी घुसते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. अपराधियों के चेहरे पर मास्क था. जिस कारण उनकी पहचान नहीं हो पाई है. हालांकि, गिरफ्तार किए गए एक अपराधी के पूछताछ चल रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
"इस मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. जिसकी निशानदेही पर पुलिस अन्य अपराधियों की तलाश में जुटी है. पीड़ित कारोबारी और कार्यालय के कर्मचारी का भी बयान दर्ज कराया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी जांच चल रही है".- रवि भूषण सिंह, थाना प्रभारी, कंकड़बाग