बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्णिया: सोना लूटकांड में खुलासा, कर्मचारी ही निकला मास्टरमाइंड, पुलिस ने किया गिरफ्तार - पूर्णिया में अपराधी

पूर्णिया के सहायक थाना क्षेत्र के भट्ठा बाजार दुर्गा वाली के पास 12 जनवरी को स्वर्ण व्यवसायी के कर्मचारी से अपराधियों ने 300 ग्राम सोना लूट लिया था. मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसका पुलिस ने खुलासा कर दिया है.

crime in purnea
crime in purnea

By

Published : Jan 16, 2021, 6:48 PM IST

पूर्णिया: पूर्णिया में स्वर्ण व्यवसायी के कर्मचारी से 300 ग्राम सोना लूटकांड का पुलिस ने खुलासा किया है. मामले में पुलिस ने उद्भेदन करते हुए वादी सुमन कुमार साहनी और छोटू को एक सहयोगी के साथ गिरफ्तारकिया है.

300 ग्राम सोना की लूट
आरक्षी अधीक्षक दयाशंकर ने बताया कि 12 जनवरी को सहायक थाना क्षेत्र के दुर्गा बाड़ी के समीप से स्वर्ण व्यवसाई कर्मचारी से 300 ग्राम सोने की लूट की गई. कांड का पुलिस ने उद्भेदन करते हुए वादी सुमन कुमार साहनी और छोटू को एक सहयोगी के साथ गिरफ्तारकिया है. इस मामले में अन्य आरोपी फरार हैं जिसके लिए पुलिस लगातार छापेमारीकर रही है.

ये भी पढ़ें-बिहार पुलिस में सिपाही-ASI बन सकेंगे थर्ड जेंडर, नियुक्ति में आरक्षित रहेंगे पद

अपराधी गिरफ्तार
फरार अपराधी के पास लूट का सोना है. घटना के बाद आरक्षी अधीक्षक ने डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की थी. पुलिस को सुमन कुमार उर्फ छोटू पर शुरू से ही शक था. सबसे पहले प्रशासन द्वारा छोटू के मोबाइल फोन के कॉल डिटेल को निकाला गया. जिसके बाद सभी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details