पटना: होली पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए (Security arrangement for Holi festival) हैं. पुलिस ने पहले ही अपराधियों के नाम की लिस्ट जारी कर दी है. साथ ही उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है. पुलिस के आला अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश है कि होली पर्व से पहले फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए. सोमवार को इस निर्देश का पालन करते हुए पटनासिटी के दीदारगंज थाना क्षेत्र से चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें से एक के पास से दो देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
यह भी पढ़ें:मोतिहारी: आठ ट्रक चोरी का हुआ खुलासा, अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार
जारी रहेगा विशेष चेंकिग अभियान:फतुहा डीएसपी राजेश मांझी (Fatuha DSP Rajesh Manjhi) ने बताया कि होली को लेकर चल रहे विशेष चेकिंग अभियान जारी रहेगा. चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से एक का नाम इशोधारी सिंह है. इस पर सोनामा निवासी विक्रम कुमार की हत्या होने का आरोप है. जबकि तीन अन्य गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान वासकीनाथ, चंदन और गोलू है. वासकीनाथ को जब गिरफ्तार किया गया तो उसके पास दो देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ. वहीं गोलू और चंदन पर एनएच 30 पर लूटपाट करने का आरोप है.