पटनाःबिहार की राजधानी पटना से पिछले महीने गायब हुए एनएमसीएच के फाॅर्मोकोलाॅजी डिपार्मेंट के एचओडी डाॅ. संजय कुमार की बरामदगी अबतक नहीं हो पाई है. यह मामला अब पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) तक पहुंच गया है. डॉक्टर संजय कुमार की बरामदगी को लेकर पटना हाई कोर्ट में एक आपराधिक रिट याचिका दायर की गई है.गायब डॉक्टर की पत्नी की ओर से अधिवक्ता हर्ष सिंह ने रिट दायर की है.
ये भी पढ़ेंःPatna News: आज पटना में IMA का विरोध मार्च, NMCH के लापता डॉक्टर संजय कुमार की सकुशल बरामदगी की मांग
रिट में पुलिस पर मामले को नजरअंदाज करने की बात कही गईःदायर याचिका में डॉक्टर की सकुशल बरामदगी की गुहार कोर्ट से लगाई गई है. याचिका में यह कहा गया है कि 1 मार्च 2023 से लापता डॉक्टर का मोबाइल फोन 2 मार्च 2023 को इस्तेमाल किया गया है, लेकिन पुलिस इसको नजरअंदाज कर रही है. उनका कहना है कि पुलिस सही तरीके से डाॅ संजय को खोजने का काम नहीं कर रही है. लापता होने के बाद सुराग पाने के लिए खोजी कुत्ता को नहीं लगाया गया. यहां तक कि गांधी सेतु के सीसीटीवी फुटेज की फोरेंसिक जांच अब तक नहीं कराई गई है.
आईएमए ने किया था प्रदर्शनः एनएमसीएच के गायब डाॅक्टर के मामले ने काफी तूल पकड़ा था. इस मामले को लेकर आईएमए ने कई दिनों तक लगातार विरोध प्रदर्शन भी किया था. साथ ही बड़े पुलिस अधिकारियों से बातचीत की गई थी. पुलिस ने भी जल्द ढूंढ निकालने का आश्वासन दिया था. इसके बाद इस मामले को आत्महत्या भी बताया गया, लेकिन गंगा से पुलिस को बाॅडी भी बरामद नहीं हुई. वहीं डाॅ संजय के रिश्तेदार बाॅलीवुड कालाकर शेखर सुमन ने भी इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री तक से जाकर बात करने की बात कही थी. फिर भी पुलिस को अबतक कोई सुराग नहीं मिल सका है.