पटनाः जिले में इन दिनों अपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं. ताजा मामला पंडारक थाना क्षेत्र स्थित मंझला विगहा गांव का है. जहां अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान कुख्यात अपराधी विजय यादव उर्फ 'बहरा' के रूप में की गई है.
पटना में कुख्यात विजय यादव की गोली मारकर हत्या - कुख्यात अपराधी विजय यादव की गोली मारकर हत्या
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शनिवार की रात विजय यादव पर बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई.
बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि शनिवार की रात विजय यादव पर बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुंध गोली चला दी. जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई. मृतक के बेटे रंजीत कुमार ने बताया कि 9-10 की संख्या में मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने मेरे पिता के सिर में अत्याधुनिक हथियार से अनगिनत गोलियां दाग दी. रंजीत कुमार ने कहा कि लगभग 20 गोली मेरे पिता के सिर में मारी गई है. उसका आरोप है कि सारे अपराधी गांव के ही हैं.
छानबीन में जुटी पुलिस
बता दें कि कुख्यात अपराधी विजय यादव को हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा मिली थी. इसके साथ ही उसपर कई संगीन मामले भी दर्ज थे. उसे पंडारक थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुख्यात अपराधियों की श्रेणी में गिना जाता था. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.