बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: लॉकडाउन में भी नहीं थम रहा हत्याओं का दौर, मिठाई दुकानदार को मारी गोली - Shopkeeper shot in Patna

अगमकुआं थाना क्षेत्र में मिठाई व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मार दी और फरार हो गया. घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया है. पुलिस इस घटना को आपसी विवाद में मारपीट और फायरिंग बताकर मामले की जांच कर रही है.

criminal shot sweet shopkeeper in patna
criminal shot sweet shopkeeper in patna

By

Published : Aug 20, 2020, 9:50 AM IST

पटना:कोरोना महामारी के कारण राज्य में 6 सितंबर तक के लिए लॉकडाउन जारी है. फिर भी अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं. जिले के आगमकुंआं थाना क्षेत्र के भूतनात रोड स्थित एक मिठाई दुकान में अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिसमें दुकानदार समीर सिंह को गोली लग गई.

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल दुकानदार को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालात चिंताजनक बताई जा रही है. हालांकि इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

पेश है रिपोर्ट

आपसी विवाद में मारी गई गोली
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. सिटी एएसपी मनीष कुमार ने बताया कि आपसी विवाद में इस घटना को अंजाम दिया गया है. पहले इनलोगों के बीच मारपीट हुई, उसके बाद अपराधियों ने मिठाई व्यवसायी समीर सिंह को गोली मार दी और फरार हो गया. पुलिस फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details