बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिगरेट देने में हुई देरी तो अपराधी ने दुकानदार को मार दी गोली - पटना में अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली

देश में कोरोना महामारी के बीच कुछ खबरें ऐसी भी सामने आ रही है जिसे देखने या पढ़ने के बाद यह सोचना मजबूरी हो जाता है कि आखिर इंसान को हुआ क्या है. यकीन करना मुश्किल है लेकिन पटना में दुकानदार को अपराधी ने इसलिए गोली मार दी क्योंकि उसने सिगरेट देने में थोड़ी देर कर दी.

अपराधी ने दुकानदार को मारी गोली
अपराधी ने दुकानदार को मारी गोली

By

Published : Apr 23, 2021, 3:24 PM IST

Updated : Apr 23, 2021, 3:41 PM IST

पटना: अगमकुआं थाना क्षेत्र के बड़ी पहाड़ी इलाके में अपराधी ने एक सिगरेट दुकानदार को इसलिए गोली मार दी क्योंकि उसने सिगरेट देने में देर कर दी. घायल को पटना मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक घायल की स्थिति गंभीर है.

ये भी पढ़ें-पटना से लूटी गई कार वैशाली में बरामद, 3 अपराधी भी गिरफ्तार

सिगरेट देने में हुई देरी तो मार दी गोली
गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गया. आसपास के लोगों ने घायल को पटना मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया और परिजनों को इसकी जानकारी दी. घायल की पहचान सतेंद्र कुमार के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें-मोतिहारी: वारदात की योजना बना रहे 3 अपराधी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

किराना दुकानदार की हालत नाजुक
अगमकुआं थाना प्रभारी अभिजीत कुमार ने बताया कि अपराधी हाल में ही जेल से छूटकर बाहर आया है. आरोपी ने किराना दुकानदार सत्येंद्र से एक डिब्बा सिगरेट मांगा, दुकानदार को सिगरेट देने में देर हो गई थी. जिससे नाराज होकर उसने कमर से पिस्टल निकालकर दुकानदार को गोली मार दी और फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Apr 23, 2021, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details