पटना: जिले के बाढ़ में रुपये की लेन देन में गांव के ही कुछ लोगों ने शंकर राम नामक व्यक्ति को गोली मारकर दिया. इस घटना में शंकर बुरी तरह से घायल हो गया है. हालाकि जख्मी शंकर को फिलहाल पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. मामला बाढ़ के अथमलगोला का है.
बाढ़: रुपये की लेन-देन में युवक को मारी गोली, जख्मी हालत में PMCH रेफर - barh news
पटना के बाढ़ इलाके में ग्रामीणों आपसी विवाद को लेकर गांव निवासी को गोली मार दी. इस घटना में पीड़ित पूरी जख्मी हो गया है. फिलहाल पीएमसीएच में इलाज चल रहा है.
बताया जाता है कि बीती रात अथमलगोला थाना क्षेत्र अन्तर्गत हासनचक गांव के दियारा क्षेत्र में रुपये की लेन देन में गांव निवासी शंकर की गोली मार दी गई. बताया जाता है कि शंकर राम हासनचक में गंगा किनारे रुपये की लेन देन की पंचायत करने गए थे. इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया. जिसके बाद उन्हीं के कुछ ग्रामीणों ने शंकर राम को गोली मारकर जख्मी कर दिया और फरार हो गए.
जांच में जुटी पुलिस
इस घटना की सूचना मिलते ही अठमलगोला पुलिस ने जायजा लिया. जिसमें पाया कि घटनास्थल पर खून के धब्बे, दो खोखा, एक चप्पल और एक गमछा मिला है. पुलिस इस मामले में पूरी गहनता से जांच र रही है. बताया जा रहा हैा कि बहुत जल्द पुलिस सभी आरोपियों की गिरफ्तार कर लेगी.