पटना (बाढ़):बाढ़ अनुमंडल के एनटीपीसी थाना क्षेत्र स्थित परसांमा गांव में आज एक दुकानदार को अपराधी ने दिनदहाड़े गोली मार दी. वहीं, जख्मी युवक को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसकी हालत को बिगड़ता देखकर बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने उसे राजधानी के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
बाढ़ कोर्ट में गवाही देने जा रहे शख्स को अपराधियों ने मारी गोली, घायल पीएमसीएच रेफर - Youth shot in badh
बाढ़ में अपराधी ने कोर्ट में गवाही देने जा रहे युवक को दिनदहाड़े गोली मार दी. गोलीबारी में घायल जख्मी युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए आनन-फानन में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया.
पटना
गोलीबारी में जख्मी युवक ने बताया कि वह आज कोर्ट में किसी मामले को लेकर गवाही देने जा रहा था. तभी उसके घर के पड़ोस का युवक उसके सामने आया और हल्की नोकझोंक के बाद गोली चला दी.
बताया जाता है कि दोनों युवकों में पहले भी मारपीट की घटना हो चुकी है. लेकिन एनटीपीसी थाने में मामला दर्ज नहीं किया गया था. जिसके बाद आज यह गोलीबारी की वारदात हुई.
Last Updated : Feb 26, 2021, 4:32 PM IST