बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाढ़ कोर्ट में गवाही देने जा रहे शख्स को अपराधियों ने मारी गोली, घायल पीएमसीएच रेफर - Youth shot in badh

बाढ़ में अपराधी ने कोर्ट में गवाही देने जा रहे युवक को दिनदहाड़े गोली मार दी. गोलीबारी में घायल जख्मी युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए आनन-फानन में पीएमसीएच में भर्ती कराया गया.

पटना
पटना

By

Published : Feb 26, 2021, 4:18 PM IST

Updated : Feb 26, 2021, 4:32 PM IST

पटना (बाढ़):बाढ़ अनुमंडल के एनटीपीसी थाना क्षेत्र स्थित परसांमा गांव में आज एक दुकानदार को अपराधी ने दिनदहाड़े गोली मार दी. वहीं, जख्मी युवक को आनन-फानन में सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसकी हालत को बिगड़ता देखकर बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने उसे राजधानी के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें:बिहार विधान परिषद में उठा लाइब्रेरियन की नियुक्ति का मामला, मंत्री ने कहा-जल्द होगी बहाली

गोलीबारी में जख्मी युवक ने बताया कि वह आज कोर्ट में किसी मामले को लेकर गवाही देने जा रहा था. तभी उसके घर के पड़ोस का युवक उसके सामने आया और हल्की नोकझोंक के बाद गोली चला दी.

यह भी पढ़ें:साइकिल से विधानसभा पहुंचे तेजस्वी, बोले- BJP नेता अब क्यों नहीं गाते 'महंगाई डायन खाए जात है...'

बताया जाता है कि दोनों युवकों में पहले भी मारपीट की घटना हो चुकी है. लेकिन एनटीपीसी थाने में मामला दर्ज नहीं किया गया था. जिसके बाद आज यह गोलीबारी की वारदात हुई.

Last Updated : Feb 26, 2021, 4:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details