बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ASP लिपि सिंह के निर्देश पर छापेमारी में कुख्यात पमपाल सिंह देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार - कुख्यात अपराधी पमपाल सिंह

गिरफ्तार पममाल सिंह का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. रविवार की सुबह सूचना के बाद एएसपी लिपि सिंह ने टीम गठित कर छापेमारी का निर्देश दिया. कुख्यात अपराधी की गिरफ्तारी को एएसपी पुलिस की बड़ी उपलब्धि बता रही हैं.

ASP लिपि सिंह

By

Published : Nov 17, 2019, 6:40 PM IST

पटनाः बाढ़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कुख्यात अपराधी पमपाल सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. इन अपराधियों के पास से दो लोडेड देशी कट्टा और 17 राउंड गोली बरामदगी की गई है. अपराधी को दबोचने के लिए बाढ़ थानाध्यक्ष संजीत कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई.

एएसपी लिपि सिंह ने बताया कि बाढ़ पुलिस को रविवार की सुबह अपराधी की छिपे होने की गुप्त सूचना मिली. जिसके बाद बाढ़ थानाध्यक्ष संजीत कुमार को छापेमारी करने का निर्देश दिया गया. सहायक पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देश पर बाढ़ थाना क्षेत्र के दाहौर गांव में घेराबंदी की गई. छापेमारी के दौरान दाहोर-जल गोविंद रास्ते में कुख्यात पमपाल सिंह को पुलिस ने धर दबोचा. बता दें कि गिरफ्तार अपराधी कई कांडों में फरार चल रहा था.

गिरफ्तार अपराधी के बारे में जानकारी देतीं एएसपी

यह भी पढ़ेंः अपराधी के साथ केक काटने में थानाध्यक्ष पर गिर सकती है गाज, SSP ने मांगा जवाब

पमपाल सिंह का है पुराना आपराधिक रिकॉर्ड
एएसपी लिपि सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी के पास से दो देशी कट्टे और 17 राउंड गोली के अलावा एक स्मार्टफोन भी बरामद किया गया है. सहायक पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस अपराधी की तलाश पुलिस को बहुत दिनों से थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details