सहरसाः 90 के दशक में कोसी क्षेत्र में आतंक का पर्याय माना जाने वाला कुख्यात पप्पू देव की हार्ट अटैक से मौत (Criminal Pappu Dev Died Due To Heart Attack) हो गई. जमीन विवाद में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद शनिवार की शाम पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था और सहरसा थाने ले आई थी. रात में पप्पू के सीने में दर्द उठा. इसके बाद इलाज के लिए अस्पताल लाते-लाते दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- मिट्टी भराई में BJP नेता के घर आया बम, बच्चे ने पटाखा समझकर जलाया तो हुआ विस्फोट, हालत नाजुक
दरअसल, सीने में दर्द की शिकायत के बाद सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने पप्पू देव को पटना या दरभंगा ले जाने की सलाह दी. पुलिस इसकी तैयारी में ही थी कि अचानक उसने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद उसके समर्थकों का अस्पताल में जमावड़ा लग गया है और वो इसे पुलिस कस्टडी में थर्ड डिग्री के चलते मौत बता रहे हैं.
बता दें कि शनिवार की शाम पुलिस को खबर मिली कि सदर थाना के सराही इलाके में में पप्पू देव अपने हथियारबंद गुर्गों के साथ एक जमीन पर कब्जे के लिए पहुंचा हुआ है. मौके पर ही पुलिस ने छापेमारी कर दी और तीन लोगों को एक पिस्टल, देसी कट्टे और एक दर्जन राउंड गोलियो के साथ दबोच लिया. लेकिन इसी बीच बाकी अपराधी एक स्कॉर्पियो से फरार हो गए.