बिहार

bihar

ETV Bharat / state

उत्तर बिहार का डॉन पप्पू देव की पुलिस कस्टडी में मौत, मुठभेड़ के बाद हुआ था गिरफ्तार

कुख्यात पप्पू देव की रविवार सुबह पुलिस कस्टडी में मौत (Pappu Dev Died In Police Custody) हो गई. शनिवार की रात सहरसा पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर थाने लाई थी लेकिन अचानक सीने में दर्द उठने के बाद मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर...

पप्पू देव की पुलिस कस्टडी में मौत
पप्पू देव की पुलिस कस्टडी में मौत

By

Published : Dec 19, 2021, 11:03 AM IST

सहरसाः 90 के दशक में कोसी क्षेत्र में आतंक का पर्याय माना जाने वाला कुख्यात पप्पू देव की हार्ट अटैक से मौत (Criminal Pappu Dev Died Due To Heart Attack) हो गई. जमीन विवाद में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद शनिवार की शाम पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था और सहरसा थाने ले आई थी. रात में पप्पू के सीने में दर्द उठा. इसके बाद इलाज के लिए अस्पताल लाते-लाते दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- मिट्टी भराई में BJP नेता के घर आया बम, बच्चे ने पटाखा समझकर जलाया तो हुआ विस्फोट, हालत नाजुक

दरअसल, सीने में दर्द की शिकायत के बाद सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने पप्पू देव को पटना या दरभंगा ले जाने की सलाह दी. पुलिस इसकी तैयारी में ही थी कि अचानक उसने दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद उसके समर्थकों का अस्पताल में जमावड़ा लग गया है और वो इसे पुलिस कस्टडी में थर्ड डिग्री के चलते मौत बता रहे हैं.

बता दें कि शनिवार की शाम पुलिस को खबर मिली कि सदर थाना के सराही इलाके में में पप्पू देव अपने हथियारबंद गुर्गों के साथ एक जमीन पर कब्जे के लिए पहुंचा हुआ है. मौके पर ही पुलिस ने छापेमारी कर दी और तीन लोगों को एक पिस्टल, देसी कट्टे और एक दर्जन राउंड गोलियो के साथ दबोच लिया. लेकिन इसी बीच बाकी अपराधी एक स्कॉर्पियो से फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें- शहाबुद्दीन के सिवान में खान ब्रदर्स का 'आतंक', अयूब खान ने 3 दोस्तों को लगवाया ठिकाने

इसके बाद पुलिस ने बिहरा थाना इलाके में पप्पू देव के घर पर छापेमारी की. वहां मौजूद दो लोगों को जब हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पता चला कि वो नजदीक के चिमनी भट्ठे के बगल में उमेश ठाकुर के मकान में सोया है. पुलिस ने जब वहां रेड डाली तो पप्पू समर्थकों ने पुलिस पर बंदूकों का मुंह खोल दिया. जवाब में पुलिस ने भी गोलियां बरसानी शुरू कर दीं.

पुलिस के मुताबिक खुद को चौतरफा घिरा देख भागने के लिए पप्पू देव ने दीवार से छलांग लगा दी और पुलिस ने उसे उसके रायफल के साथ ही गिरफ्तार कर लिया. सहरसा एसपी ऑफिस से मिली जानकारी के मुताबिक रात के करीब तीन बजकर 10 मिनट पर आईसीयू में उसने दम तोड़ा है. फिलहाल पप्पू के पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है. इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की जाएगी.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details