बूंदी/पटना:बिहार के अपराधी ने राजस्थान के बूंदी में आपराधिक घटना को अंजाम दिया है. पटना के एक बदमाश ने बूंदी के बीजेपी विधायक को फोन कर 20 लाख 60 हजार रुपये ठग लिए. बदमाशों ने पीएम मोदी के नाम का इस्तेमाल कर खुद को वरिष्ठ आईएस और रेलवे का सेक्रेटरी बताया.
जानकारी के अनुसार शातिर ठग ने विधायक को फोन करके रेलवे का टेंडर देने की बात कही. फिर उनके जरिए नगर परिषद के ठेकेदार अशोक चौधरी और उसके पाटर्नर अब्दुल गफ्फार से संपर्क किया. ठग के नाम अमिताभ उर्फ अभिषेक सिन्हा बताया जा रहा है. फिलहाल, आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार है.
बूंदी थाना प्रभारी का बयान टेंडर देने के नाम पर की ठगी
खुद को आईएएस अफसर बताने वाले ठग पटना का अमिताभ उर्फ अभिषेक सिन्हा और एक अन्य ने रेलवे में वर्क आर्डर दिलाने के नाम पर 20 लाख 60 हजार रुपए अपने खाते में डलवा लिए. लेकिन, ठेकेदार को न तो वर्क आर्डर मिला और न ही शातिर ठग बूंदी आया. शातिर ठग लगातार ठेकेदारों को वर्क ऑर्डर देने का झांसा देता रहा.
पीड़ित ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
वहीं, जब ठेकेदारों को अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने पुलिस का सहारा लिया. इस मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने ठगी का मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल आरोपी फरार है.
पुलिस अधिकारी का बयान
बूंदी के कोतवाली थाना अधिकारी घनश्याम मीणा ने बताया कि 5 अप्रैल को पटना निवासी अमिताभ सिन्हा ने विधायक अशोक डोगरा को रेलवे में कुछ कार्य दिलाने के लिए फोन किया. इस पर डोगरा ने उनके परिचित ठेकेदार से अमिताभ की बात करवाई. शातिर ठग ने बूंदी रेलवे स्टेशन से श्रीनगर रेलवे स्टेशन के बीच मिट्टी दिलाने के नाम पर ठेकेदारों से 20 लाख की राशि अपने खाते में डलवा लिए थे.