पटनाःराजधानी पटना के पटना सिटी मालसलामी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक सिंदूर व्यवसायी से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. घटना नन्दगोला इलाके का है. जहां, रात में बाइक से घर लौटते समय सिंदूर व्यापारी संजय कुमार से तीन की संख्या मे आए नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर पैसो से भरा बैग लूट कर फरार हो गए. वहीं, लूट का विरोध करने मारपीट भी की गई.
शोर मचाने पर अपराधी लूट की घटना का अंजाम देकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आस-पास लगे CCTV कैमरे के फुटेज से अपराधियो की पहचान कर जल्द गिरफ्तार करने दावा किया है. पीड़ित संजय कुमार ने बताया कि पटना सिटी के मच्छरहट्टा मंडी में वह सिंदूर और रंग का व्यवसाय करता है. दुकान बंद कर बाइक से अपने घर नन्द गोला जा रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने घेर कर हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया.