पटना:राजधानी पटना (Patna Crime News) के बेउर जेल से रंगादारी मांगने का मामला एक बार फिर सामने आया है. कदमकुंआ थाना क्षेत्र के चूड़ी मार्केट के सुशील नाम के व्यवसायी से रंगदारी मांगे जाने की बात सामने आई है. पीड़ित ने इस मामले को लेकर थाने में आवेदन दिया है. पुलिस ने घटना की जानकारी मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार (One Accused Arrested For Demanding Extortion) भी किया है.
ये भी पढ़ें-दरभंगा जेल के एक और कैदी ने रंगदारी मांगने का लगाया आरोप, नहीं देने पर जताई हत्या की आशंका
व्यवसायी से मांगी गई रंगदारी: दरअसल, पटना के बेउर जेल से रंगदारी मांगे जाने का काफी पुराना तार फैला है. इसी कड़ी में पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के चूड़ी मंडी के व्यवसायी सुशील से बेउर जेल में बंद हत्याकांड का आरोपी भवानी नाम के अपराधी ने रंगदारी की मांग की है. भवानी ने फोन पर सुशील से उसके आदमी को चूड़ी मंदिर का जगह या फिर हर महीने 20 से 25 हजार रुपए रंगदारी देने की बाते कही. सुशील ने जब जेल से आए फोन का विरोध किया तो ठीक उसके दूसरे दिन सुशील के दुकान पर पहुचे तीन युवकों ने सुशील को जेल में बंद अपराधी भवानी से बात करवाई और रंगदारी न देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी.
बेउर जेल से मांगी गई रंगदारी: हालांकि, दुकान पर पहुंचे तीन युवकों के द्वारा जेल से भवानी द्वारा रंगदारी की डिमांड एक बार फिर से फोन पर दिए जाने के बाद पीड़ित दुकानदार सुशील ने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत पटना के कदमकुआं थाने में की है. इधर, कदम कुआं थाना क्षेत्र के चूड़ी मंडी इलाके के व्यवसायी से रंगदारी मांगे जाने मामले को लेकर बेउर जेल प्रशासन सतर्क हो गया है. बेउर जेल प्रशासन ने भवानी के वार्ड में छापेमारी की. जहां भवानी के वार्ड से जेल प्रशासन को एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है. फिलहाल आगे की कार्वाई की जा रही है.
"पीड़ित द्वारा इस पूरे मामले की जानकारी मंगलवार की देर रात कदम कुआं थानेदार को दी गई और देर रात तक कदम कुआं थानेदार के द्वारा की गई कार्रवाई के बाद दीघा थाना क्षेत्र से छोटू उर्फ चमरू को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल सुशील के दुकान पर बेउर जेल में बंद अपराधी भवानी के द्वारा सुशील के दुकान पर पहुंचे अन्य दो युवकों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ जेल में बंद भवानी को रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू कर दी है."- संजय सिंह, डीएसपी
हत्या मामले में जेल में बंद है भवानी: बता दें कि भवानी नाम के अपराधी ने 2018 में पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के नाला रोड स्थित चूड़ी मार्केट के पास ही एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसी हत्याकांड मामले में 2018 से वह बेउर जेल में बन्द है. जेल में बंद इसी अपराधी ने एक बार फिर से अपना प्रभुत्व बढ़ाने के लिए अपने गुर्गों द्वारा इलाके में अपनी रुतबा कायम करने के लिए जेल से बाहर कॉल कर लोगों को धमकाने का काम शुरू कर दिया है. हालांकि, इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए कदमकुआं थाना प्रभारी विमल इंदु कुमार ने बताया कि बेउर जेल से रंगदारी का खेल रखने वाला कुख्यात अपराधी भवानी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी में पुलिस जुट गई है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP