पटना:बेउर पुलिस ने पीएनबी लूटकांड मामले में एक और लुटेरे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लुटेरे के पास से 3 लाख नकद और एक पिस्टल भी बरामद किया है. बता दें बीते 22 जून को बेऊर थानांतर्गत पीएनबी में हुई 52 लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस टीम ने एक और अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है.
एक पिस्टल बरामद
बेउर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गये अपराधी का नाम आकाश कुमार है. उसे शुक्रवार को दीघा थाना इलाके से पकड़ा गया है. अपराधी के पास से तीन लाख नकद रुपये और एक पिस्टल भी बरामद किया गया है. बैंक लूटकांड के बाद बरामद रुपये उसे हिस्सेदारी के रूप में मिले थे.