पटना: जहां देश भर में लोग कोरोना वायरस से परेशानी और दहशत में है. वहीं, राजधानी पटना में अपराधियों का कहर अब भी जारी है. सुनसान रास्ते का फायदा उठाकर किराना व्यवसायी को दो अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. साथ ही मौके से अपराधियों ने हजारों रुपये भी लूट लिये. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
पटना: किराना व्यवसायी को गोली मारकर 80 हजार रुपये ले उड़े अपराधी - कोरोना वायरस से बचाव
बहादुरपुर थाना क्षेत्र के संदलपुर स्थित अनुज किराना स्टोर के मालिक अनुज साह को बाईक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने दुकान बंद करते समय दोनों पैर में गोली मारकर घायल कर दिया. अपराधी घटनास्थल से अस्सी हजार रुपये लूट कर फरार हो गए.
अपराधी गोली मारकर फरार
जानकारी के अनुसार, बहादुरपुर थाना क्षेत्र के संदलपुर स्थित अनुज किराना स्टोर के मालिक अनुज साह को बाईक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने दुकान बंद करते समय दोनों पैर में गोली मारकर घायल कर दिया. अपराधी घटनास्थल से 80 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए. घायल व्यवसायी की पहचान शनिचरा मोड़ निवासी अनुज साह के रूप में की गई है. प्रत्यक्षदर्शियों ने गोली की आवाज सुनते ही घरों से निकलकर इलाज के लिए व्यवसायी को राजेश्वर हॉस्पिटल में भर्ती कराया. जहां, युवक का इलाज जारी है.
गहन कार्रवाई में जुटी पुलिस
वहीं, लूट की सूचना मिलते ही पुलिस आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची. साथ ही पुलिस घटना की गहन जांच में जुट गई है. लूट के संबंध में पूछे जाने पर वरिय अधिकारी ने जांच का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लिया. गौरतलब है कि एक तरफ जहां, कोरोना से डरे-सहमे लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ जिले में आपराधिक घटनाओं ने पुलिस की नींद उड़ा रखी है.