पटना: राजधानी (Crime In Patna)पटनाके बोरिंग रोड में बेखौफ अपराधियों ने गोरखनाथ कॉम्प्लेक्स गली मोड़ स्थित मो वसीम मॉड फैशन एंड बुटीक नाम की दुकान में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की है. अपराधियों ने तोड़फोड़ के (Beat Female Staff Of Shop In Patna) दौरान रॉड से मारकर महिला स्टाफ का सिर फोड़ दिया और दुकान में मौजूद अन्य लोगों को भी मारपीट कर घायल कर दिया है.
ये भी पढ़ें-Patna Crime News: पटना में पैसों के लिए बेटे ने मां को मार डाला, आरोपी बेटा गिरफ्तार
घटना की जानकारी देते हुए दुकान मालिक मोहम्मद वसीम ने बताया कि शनिवार देर रात दुकान बंद करने के कुछ देर पहले दुकान में चल रहे हिसाब किताब और दुकान में मौजूद स्टाफ को कुछ पेमेंट देने की बात चल ही रही थी. इसी दौरान दुकान में घुसे दो से तीन की संख्या में असामाजिक तत्वों ने उनके दुकान के अंदर से लेकर बाहर तक तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया और अपराधियों ने दुकान में बैठे कुछ ग्राहकों के साथ-साथ बुटीक की एक महिला स्टाफ का सिर लोहे की रॉड से मार कर फोड़ दिया.