बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉक डॉउन इफेक्ट : पटना में घटी आपराधिक घटनाएं, क्राइम दर में आयी गिरावट - पटना में लॉक डाउन

राजधानी पटना में लॉक डाउन को प्रभावी रूप से लागू करवाने के लिए पुलिस भी सख्ती बरत रही है. जगह जगह पर जांच की जा रही है. डीएसपी सुरेश कुमार ने कहा लॉक डाउन को सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. वैसे लोगों को ही सड़कों पर निकलने की इजाजत है, जो बहुत जरूरी काम और सरकारी ड्यूटी पर निकले हैं.

पटना
पटना

By

Published : Mar 27, 2020, 1:53 PM IST

Updated : Mar 27, 2020, 2:59 PM IST

पटना: देश में लॉक डाउन लागू है. कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार और प्रशासन लगातार मशक्कत कर रही है. लॉक डाउन को सख्ती से पालन करवाने के लिए पुलिस की गश्ती राजधानी पटना के सड़कों पर लगातार जारी है. वहीं, लॉक डाउन के वजह से पटना में अपराधिक मामला निम्नतम स्तर पर है.

कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन है. राजधानी पटना की सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. लॉक डाउन के चौथे दिन पुलिस प्रशासन सड़कों पर चौकस दिखाई दे रही है. लोग अनावश्यक घरों से न निकले, इसके लिए पुलिस के अधिकारी भी सड़कों पर उतर चुके हैं. टाउन डीएसपी सुरेश कुमार लगातार पुलिस टीम के साथ पेट्रोलिंग कर रहे हैं.

देखें रिपोर्ट.

अपराध नियंत्रण को लेकर भी पुलिस है गंभीर
राजधानी पटना में लॉक डाउन को प्रभावी रूप से लागू करवाने के लिए पुलिस भी सख्ती बरत रही है. जगह जगह पर जांच की जा रही है. डीएसपी सुरेश कुमार ने कहा लॉक डाउन को सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. वैसे लोगों को ही सड़कों पर निकलने की इजाजत है, जो बहुत जरूरी काम और सरकारी ड्यूटी पर निकले हैं. अपराध नियंत्रण के ख्याल से भी पुलिस लोगों की जांच कर रही है.

Last Updated : Mar 27, 2020, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details