बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: दबंगों ने सरेआम की महिला की पिटाई, गुस्से में लोगों ने बाइक में लगाई आग - जमीनी विवाद में महिला की पिटाई

मैनपुरा इलाके की रहने वाली रिंकू देवी ने बताया कि बाबा चौक नाला के पास खानदानी जमीन है. जिस पर स्काई लार्क कंस्ट्रक्शन कंपनी की देख रेख में अवैध रूप से निर्माण कार्य चल रहा था. इसका विरोध करने पर बुधवार को कंस्ट्रक्शन कंपनी वालों ने मौके पर ही रिंकू देवी की जमकर पिटाई कर दी.

जमीनी विवाद में दबंगों ने सरेआम की महिला की पिटाई

By

Published : Nov 13, 2019, 2:12 PM IST

पटना: राजधानी के पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर एक महिला की कुछ दबंगों ने सरेआम पिटाई कर दी. घटना के बाद उग्र जमीन पर काम कर रहे ठेकेदार की बाइक में दूसरे पक्ष के लोगों ने आग लगा दी. घटना की सूचना मिलते ही दो-दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले को शांत कराया.


बाइक को किया आग के हवाले
दरअसल पाटलीपुत्रा थाना क्षेत्र के बाबा चौक नाला के पास एक जमीन पर निर्माण कार्य चल रहा था. जिसे एक निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी करवा रही है. वहीं मैनपुरा इलाके की रहने वाली रिंकू देवी ने बताया कि उनकी बाबा चौक नाला के पास खानदानी जमीन है. जिस पर स्काई लार्क कंस्ट्रक्शन कंपनी की देख रेख में अवैध रूप से निर्माण कार्य चल रहा था. इसका विरोध करने पर बुधवार को कंस्ट्रक्शन कंपनी वालों ने मौके पर ही रिंकू देवी की जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने गुस्से में ठेकेदार की बाइक को आग के हवाले कर दिया.

पीड़ित महिला का बयान


जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया. साथ ही हंगामा कर रहे दोनों पक्षों को शांत करवा कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

बाइक को किया आग के हवाले

ABOUT THE AUTHOR

...view details