बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना:  BJP नेता पर अपराधियों ने चलाई गोली, CCTV कैमरे में कैद हुई वारदात - bjp worker in patna

खाजेकलां थाना क्षेत्र के बेगम की हवेली इलाके में अपराधियों ने भाजपा नेता शंकर जयसवाल के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया. तीन संख्या में आए अपराधियों ने भाजपा नेता के ऊपर तीन गोली चलायी. हलांकि इस घटना में शंकर जयसवाल बाल-बाल बच गए.

criminal attack on bjp leader in patna

By

Published : Sep 25, 2019, 7:42 AM IST

Updated : Sep 25, 2019, 2:13 PM IST

पटना:जिले में अपराध काफी बढ़ गया है. अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला है खाजेकलां थाना क्षेत्र के बेगमा की हवेली के पास का जहां अपराधियों ने भाजपा के चित्रगुप्त मंडल के अध्य्क्ष शंकर जयसवाल पर तीन गोली चलाई. हलांकि वह इस घटना में बाल-बाल बच गये. वहीं, घटना को अंजाम देने वाले अपराधी फरार हो गए.

छानबीन करने पहुंची पुलिस

तीन की संख्या में आये अपराधियों ने चलाई गोली
पीड़ित भाजपा नेता शंकर जयसवाल ने बताया कि वह सुबह के समय चाय दुकान के पास बैठकर बात-चीत कर रहे थे. तभी अचानक तीन के संख्या में आये नकाबपोश अपराधियों ने मुझपर गोली चलाई. मैं गोली चलते देख भागकर एक मकान में घुस गया और अपनी जान बचाया. इस दौरान एक गोली मुझे छूकर निकल गई. मैं बाल-बाल बचा.

घटना के बारे में जानकारी देते भाजपा नेता

पुलिस कर रही मामले की जांच

यह सारी घटना रास्ते पर पड़ने वाले दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है. वहीं, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने एक खोखा बरामद किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. लेकिन कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि इस मामले पर वरीय अधिकारी ही कुछ बोल सकते हैं.

Last Updated : Sep 25, 2019, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details