पटना:लॉकडाउन के पहले दिन आपराधिक घटना को अंजाम देने जा रहे अपराधी को पुलिस ने रानीपुर खिड़की इलाके से गिरफ्तार किया. पकड़े गये बदमाश की तलाशी लेने पर एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद किया.
खाजेकलां थाना की पुलिस ने बताया कि रानीपुर खिड़की इलाके में वाहन चेकिंग के दौरान हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. स्कूटी सवार युवक की तलाशी ली गयी तो उसके पास से पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ.