बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः ईंट भट्ठा मालिकों से रंगदारी मांगने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

आखिरकार पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र में ईंट भट्ठा मालिकों से रंगदारी वसूल करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड शंकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसने पुलिस के सामने नक्सली गतिविधियों में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

मसौढ़ी थाना
मसौढ़ी थाना

By

Published : Apr 9, 2021, 7:05 AM IST

पटनाःमसौढ़ी में ईंट भट्ठा मालिकों से रंगदारी मांगने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही दो देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने बीते 3 फरवरी को भी एक अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया था. और उससे पूछताछ के बाद मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कामयाबी हासिल की है.

इसे भी पढ़ेंः पटना: ज्वेलरी दुकान से 50 हजार रुपये की चांदी चोरी, घटना CCTV में कैद

नादौल मोड़ से अपराधी को दबोचा
बताया जाता है कि पुलिस ने भट्ठा मालिकों से रंगदारी मांगने का मास्टरमाइंड शंकर को मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नादौल मोड़ के पास से गिरफ्तार किया है. उसके पास से दो देसी कट्टा और चार जिंदा कारतूस बरामद किये गए हैं. उसकी गिरफ्तारी के लिए मसौढ़ी के भगवानगंज थाना अध्य्क्ष सत्येंद्र के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. इस टीम में मसौढ़ी थाना के दो पदाधिकारी मनोज सिंह और जावेद अहमद खां भी शामिल थे, जो शंकर कि गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रहे थे. वहीं गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में यह सफलता हाथ लगी है. पूछताछ के क्रम में शंकर यादव ने पुलिस के समक्ष नक्सली गतिविधि में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है.

अपराधी के पास के हथियार बरामद

इसे भी पढ़ेंः पटना में दिन-दहाड़े व्यवसायी से 9 लाख 80 हजार रुपये की लूट

3 फरवरी को सुनील हुआ था गिरफ्तार
बता दें कि पुलिस ने बीते 3 फरवरी को मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नादौल मोड़ के पास से सुनील विश्वकर्मा नामक एक अपराधी को अवैध के साथ गिरफ्तार किया था. हांलाकि इस दौरान मास्टरमाइंड और उसका सहयोगी मौके से भागने में सफल रहा था. पूरे मामले पर मसौढ़ी एसडीपीओ सोनू कुमार राय ने बताया कि शंकर यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details