पटना(बिक्रम): प्रदेश में अपराधियों का मनोबल चरम पर है. बदमाश दिनदहाड़े हथियार के साथ शहर में खुलेआम घूम रहे हैं. इधर पुलिस भी लगातार इनके खिलाफ सख्ती बरत रही है. शुक्रवार को पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 2 बाइक सवार बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. उनके पास से देसी कट्टा बरामद हुआ है.
वाहन जांच के दौरान पुलिस को मिली कामयाबी, देसी कट्टे के साथ 2 गिरफ्तार - बिक्रम थाना एसआई श्रीकांत सिंह
पटना के बिक्रम में पुलिस ने वाहन जांच अभियान के दौरान दो बाइक सवार युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हथियार और वाहन को कब्जे में ले लिया.
![वाहन जांच के दौरान पुलिस को मिली कामयाबी, देसी कट्टे के साथ 2 गिरफ्तार वाहन जांच के दौरान अपराधी गिरफ्तार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7685438-thumbnail-3x2-crime.jpg)
मामला बिक्रम थाना बाजार का है. जहां पुलिस ने प्रखंड मुख्यालय के पास वाहन चेकिंग अभियान चला रखा था. तभी अचानक बाइक सवार 2 युवक पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने उन्हें खदेड़ा और पकड़ कर उनकी तलाशी ली. इस दौरान उनके पास से देसी कट्टा बरामद किया गया. पूछताछ के बाद युवकों को न्यायिक हिरासत में दानापुर न्ययालय भेजा गया.
पुलिस ने दी जानकारी
बिक्रम थाना एसआई श्रीकांत सिंह ने बताया कि गश्ती के दौरान वे पुलिस बल के साथ ब्लॉक रोड में वाहन जांच कर रहे थे. तभी 2 युवकों को शक के आधार पर गिरफ्तार कर उनकी तलाशी ली गई. दोनों की जांच के क्रम में नेउरा थाना के अदलीपुर गांव निवासी जय राम शर्मा के पुत्र मनीष कुमार की कमर से एक देसी कट्टा मिला. वहीं पुलिस ने BR 01BF 1789 की बाइक को भी जब्त किया है. दूसरा नौबतपुर थाना क्षेत्र के रामचरण छतनी गांव निवाड़ी विनय राय के पुत्र अमित कुमार बताया जाता है.