पटना:राजधानी के गोपालपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की साजिश रची गई. हत्या के दिन तारीख समय सब निर्धारित हो चुका था. नामी प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने के लिए सुपारी किलर को भी हायर कर लिया गया था. वहीं, इस पूरे मामले का खुलासा वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पकड़े गए कुख्यात अपराधी बिलाल की ओर से किया गया. दूसरी ओर एक अन्य व्यक्ति की हत्या की साजिश रचने वाला अपराधी गिरफ्तार हुआ है.
‘आखिर कौन है सुपारी देने वाला शख्स’
सिटी एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि बिलाल के पकड़े जाने के बाद उसके निशान देही पर बाजार समिति बहादुरपुर इलाके में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान सुमित उर्फ गोलू पुलिस के हाथ लग गया. पुलिसिया पूछताछ में गोलू ने पुलिस को बताया है कि हाल के दिनो मे उसने पटना के बेउर जेल में बंद अपराधी से मुलाकात की है. जेल में बंद उस अपराधी ने सुमित उर्फ गोलू को ढ़ाई लाख रुपये में जमीन कारोबारी की हत्या करने की सुपारी दी थी. उन्होंने बताया की पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ की जाएगी कि आखिर जेल में बंद किस अपराधियों ने उन्हें हत्या की सुपारी दी थी