पटनाःपाटलिपुत्र थाना के पीएनएम मॉल के पास चाय की दुकान चलाने वाले दीनानाथ पर बुधवार की सुबह दुर्गेश शर्मा गिरोह के कुख्यात अपराधी मुनचुन राय ने फायरिंग कर दी थी. जिसमें दीनानाथ बाल-बाल बच गया. फायरिंग के बाद स्थानीय लोगों ने अपराधी को खदेड़ा. तो अपराधी घटनास्थल पर ही अपनी नाइन एमएम की पिस्टल छोड़ कर फरार हो गया. जिसके बाद घटना कि सूचना पुलिस को दी गई. फिर पुलिस ने छापेमारी कर अपराधी मुनचुन राय को गिरफ्तार कर लिया.
पटनाः पुलिस के हत्थे चढ़ा PNM मॉल के पास फायरिंग कर फरार अपराधी - PNM मॉल
सिटी एसपी ने बताया कि मैनपुरा का रहने वाले मुनचुन को गिरफ्तार कर लिया गया है. अपराधी के पास से एक 9 एमएम की पिस्टल, छह जिंदा कारतूस और चाय दुकानदार पर फायर की हुई गोली भी बरामद की गई है.
अपराधी ने मारी गोली
इस मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी विनय कुमार तिवारी ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले मुनचुन को दीनानाथ की चाय दुकान से गिरफ्तार कर जेल भेजा था और जेल से छूटने के बाद मुनचुन को शक था कि, उसे जेल भिजवाने वाला शख्स दीनानाथ है. इस बात का बदला लेने के लिए उसने दीनानाथ पर फायरिंग कर दी.
छह जिंदा कारतूस बरामद
सिटी एसपी ने बताया कि मैनपुरा के रहने वाले मुनचुन को गिरफ्तार कर लिया गया है. अपराधी के पास से एक 9 एमएम की पिस्टल, छह जिंदा कारतूस और चाय दुकानदार पर फायर की हुई गोली भी बरामद की गई है. हालांकि इस मामले में संलिप्त अपराधी की पकड़ के लिए लगातार छापेमारी जारी है.