बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटनाः पुलिस के हत्थे चढ़ा PNM मॉल के पास फायरिंग कर फरार अपराधी - PNM मॉल

सिटी एसपी ने बताया कि मैनपुरा का रहने वाले मुनचुन को गिरफ्तार कर लिया गया है. अपराधी के पास से एक 9 एमएम की पिस्टल, छह जिंदा कारतूस और चाय दुकानदार पर फायर की हुई गोली भी बरामद की गई है.

सिटी एसपी

By

Published : Sep 19, 2019, 9:15 PM IST

पटनाःपाटलिपुत्र थाना के पीएनएम मॉल के पास चाय की दुकान चलाने वाले दीनानाथ पर बुधवार की सुबह दुर्गेश शर्मा गिरोह के कुख्यात अपराधी मुनचुन राय ने फायरिंग कर दी थी. जिसमें दीनानाथ बाल-बाल बच गया. फायरिंग के बाद स्थानीय लोगों ने अपराधी को खदेड़ा. तो अपराधी घटनास्थल पर ही अपनी नाइन एमएम की पिस्टल छोड़ कर फरार हो गया. जिसके बाद घटना कि सूचना पुलिस को दी गई. फिर पुलिस ने छापेमारी कर अपराधी मुनचुन राय को गिरफ्तार कर लिया.

अपराधी ने मारी गोली
इस मामले की जानकारी देते हुए सिटी एसपी विनय कुमार तिवारी ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले मुनचुन को दीनानाथ की चाय दुकान से गिरफ्तार कर जेल भेजा था और जेल से छूटने के बाद मुनचुन को शक था कि, उसे जेल भिजवाने वाला शख्स दीनानाथ है. इस बात का बदला लेने के लिए उसने दीनानाथ पर फायरिंग कर दी.

पीएनएम मॉल के पास फायरिंग की जानकारी देते सिटी एसपी

छह जिंदा कारतूस बरामद
सिटी एसपी ने बताया कि मैनपुरा के रहने वाले मुनचुन को गिरफ्तार कर लिया गया है. अपराधी के पास से एक 9 एमएम की पिस्टल, छह जिंदा कारतूस और चाय दुकानदार पर फायर की हुई गोली भी बरामद की गई है. हालांकि इस मामले में संलिप्त अपराधी की पकड़ के लिए लगातार छापेमारी जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details