बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना में युवक की हत्या, बारात में महिला से छेड़छाड़ का विरोध किया तो बदमाशों ने मारी गोली - Patna News

Murder In Patna: बिहार के पटना में हत्या का मामला सामने आया है. बारात में महिला से छेड़छाड़ का विरोध करना महंगा पड़ गया. बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पढ़ें पूरी खबर.

पटना में बारात में हत्या
पटना में बारात में हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 29, 2023, 6:06 PM IST

पटनाः बिहार के पटना में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना जिले के आलमगंज थाना क्षेत्र के बेलवरगंज इलाके में बीती रात की बतायी जा रही है. उस वक्त हड़कंप मच गई, जब बारात में बदमाश युवकों के द्वारा गोलीबारी की गई. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई.

महिला से छेड़छाड़ का विरोध पड़ा महंगाः परिजनों के अनुसार मंगलवार की रात बारात महिला डीजे गाना पर डांस कर रही थी. तभी बदमाश कुछ युवक बारात में घुसकर महिलाओं के साथ छेड़खानी करने लगे. इस घटना को देख बारात में शामिल युवक उन सभी का विरोध किया. इसके बाद गुस्से में आकर बदमाश युवक ने बारात में शामिल युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

इलाज के दौरान युवक की मौतः गोली चलते ही बारात में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. आनन-फानन में परिजनों ने युवक को इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. मृत युवक की पहचान बजरंगपुरी निवासी 35 वर्षीय प्रिंस राज के रूप में हुई. युवक की मौत की खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की.

छानबीन में जुटी पुलिसः युवक से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की छानबीन में जुट गई है. पटना सिटी एएसपी ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि हर पहलुओं की जांच की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

"घटना की जानकारी मिली है. बारात के दौरान गोलीबारी की सूचना मिली है, जिसमें एक युवक की मौत हो गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की जांच की जा रही है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."-सारथ एसआर, एएसपी, पटना सिटी

निलेश मुखिया की हत्या के लिए मिली थी 25 लाख की सुपारी, मुख्य साजिशकर्ता झारखंड से दबोचा गया

Murder In Patna: जन्म से बेटी को नहीं था कान, पिता को आया गुस्सा और 3 साल की मासूम को गला दबाकर मार डाला

Patna Crime : मेदांता के नर्स की चाकू गोदकर हत्या, पटना के कंकड़बाग में बीच सड़क पर वारदात

ABOUT THE AUTHOR

...view details