पटनाः बिहार के पटना में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना जिले के आलमगंज थाना क्षेत्र के बेलवरगंज इलाके में बीती रात की बतायी जा रही है. उस वक्त हड़कंप मच गई, जब बारात में बदमाश युवकों के द्वारा गोलीबारी की गई. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई.
महिला से छेड़छाड़ का विरोध पड़ा महंगाः परिजनों के अनुसार मंगलवार की रात बारात महिला डीजे गाना पर डांस कर रही थी. तभी बदमाश कुछ युवक बारात में घुसकर महिलाओं के साथ छेड़खानी करने लगे. इस घटना को देख बारात में शामिल युवक उन सभी का विरोध किया. इसके बाद गुस्से में आकर बदमाश युवक ने बारात में शामिल युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
इलाज के दौरान युवक की मौतः गोली चलते ही बारात में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई. आनन-फानन में परिजनों ने युवक को इलाज के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. मृत युवक की पहचान बजरंगपुरी निवासी 35 वर्षीय प्रिंस राज के रूप में हुई. युवक की मौत की खबर मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की.
छानबीन में जुटी पुलिसः युवक से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की छानबीन में जुट गई है. पटना सिटी एएसपी ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि हर पहलुओं की जांच की जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.