सरकारी क्वार्टर में युवक की गोली मारकर हत्या पटनाःबिहार के पटना में हत्या का मामला (Murder In Patna) सामने आया है. घटना जिले के बिहटा थानाक्षेत्र के राघोपुर स्थित सिंचाई विभाग के सरकारी क्वार्टर में रविवार की रात की है. मृतक युवक की पहचान स्व. सुरेंद्र सिंह का पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
यह भी पढ़ेंःBihar Crime: मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही की हत्या, बचाने आए 2 बॉडीगार्ड को भी भूना
घटनास्थल से मैगजीन बरामदःजानकारी के अनुसार सुरेंद्र सिंह की पत्नी मीना देवी अपने बेटे अंकित कुमार के साथ क्वार्टर में रह रही थी. रविवार की रात युवक क्वार्टर में सो रहा था, तभी अपराधी गोली मारकर फरार हो गए. घटनास्थल से मैगजीन बरामद की गई है. हालांकि पुलिस इसे आत्महत्या के एंगल से भी देख रही है, लेकिन अभी तक कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.
फॉरेंसिक टीम जांच में जुटीः घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. परिजनों के अनुसार युवक की शादी 2013 में जहानाबाद जिले में हुई थी. युवक को एक बेटा और एक बेटी है. हत्या की जानकारी मिलने के बाद पत्नी रीचा देवी का रो रोकर बुरा हाल है. हथियार की बरामदगी को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. बिहटा थाने के इंस्पेक्टर कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाई गई है.
"युवक की गोली लगने से मौत हुई है. फिलहाल प्रथम दृष्टया हत्या लग रहा है, लेकिन फॉरेंसिक टीम को सूचना दी गई है. टीम जांच कर रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. घटनास्थल से एक मैगजीन बरामद किया गया है. पुलिस जांच कर रही है कि यह हत्या या आत्म्हत्या है." -कमलेश्वर प्रसाद सिंह, इंस्पेक्टर, बिहटा