बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Crime News: पटना सिटी में युवक की गोली मारकर हत्या, किराना दुकान में करता था काम - पटनासिटी अंकित की हत्या

पटना में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ गया है. शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने अंकित नामक एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या क्यों और किसने की पुलिस इस बिंदू पर जांच कर रही है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दी है. पढ़ें, पूरी खबर.

युवक की गोली मारकर हत्या
युवक की गोली मारकर हत्या

By

Published : Jun 24, 2023, 5:15 PM IST

पटना: राजधानी पटना में शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी.घटना पटनासिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के अदरख घाट इलाके की है. मृत युवक की पहचान मालसलामी स्थित चुटकियां बाजार निवासी 25 वर्षीय अंकित कुमार के रूप में की गयी. हत्या के सूचना मिलने के अंकित के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़ेंः Samastipur Crime News: कोचिंग से लौट रही छात्रा की गोली मारकर हत्या, सड़क जाम कर हंगामा

दुकान में काम करता थाः परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार अंकित मारूफगंज में किराना दुकान में काम करता था. शुक्रवार की रात अंकित घर नही लौटा. परिजनों ने इधर-उधर ढूंढा. उसके दोस्तों से पूछताछ की. पास में रहने वाले रिश्तेदारों से भी अंकित के बारे में पूछताछ की लेकिन कुछ भी पता नहीं चला. सुबह पुलिस द्वारा अंकित के हत्या किये जाने की सूचना मिली.

सुबह हत्या की जानकारी मिलीः परिजनों ने बताया कि अंकित मारूफगंज में किराना दुकान में काम करता था. आज सुबह पुलिस से जानकारी मिली की उसकी हत्या कर दी गयी है. हत्या की सूचना मिलते ही अंकित के परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन बदहवास हैं. अंकित की हत्या क्यों और किसने की यह उनलोगों को समझ में नहीं आ रहा. पुलिस घटनास्थल पर से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

"आज सुबह एक युवक के शव मिलने की जानकारी मिली. वहां जाकर देखा तो युवक मृत पड़ा था. उसे गोली लगी थी. बाद में शव की शिनाख्त अंकित के रूप में की गयी. उसके परिजनों के हत्या के बारे में जानकारी दी गयी. शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए लाया गया है."- सुरेंद्र पासवान, चौकीदार

ABOUT THE AUTHOR

...view details