पटना: पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के त्रिपोलिया मोहल्ले से बीते 22 अक्टूबर से लापता अभिषेक राज का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. युवक की सकुशल बरामदगी नहीं होने से नाराज परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतरकर जमकर हंगामामचाया.
लापता युवक की रिहाई की मांग को लेकर हंगामा: घटना से गुस्साए अभिषेक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने त्रिपोलिया के पास सड़क पर आगजनी कर मुख्य सड़क अशोक राजपथ को जाम कर दिया, जिससे यातायात व्यवस्था बाधित हो गई. सड़क जाम हंगामा की सूचना मिलते ही विभिन्न थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर सड़क पर परिचालन सामान्य कराया.
"22 अक्टूबर से मेरा बच्चा लापता है. लड़की से मिलने गया फिर नहीं लौटा. पुलिस को सब पता है लेकिन कुछ नहीं किया जा रहा है."-मनोज कुमार, लापता अभिषेक के पिता
एक महीने से नहीं मिला सुराग:बताया जाता है कि त्रिपोलिया निवासी मनोज कुमार का 23 वर्षीय पुत्र अभिषेक राज बीते 22 अक्टूबर को अपनी प्रेमिका से मिलने अगमकुआं थानाक्षेत्र के कुम्हरार गया था. उसके बाद से वह वापस घर नहीं लौटा है. घटना के एक माह बीत जाने के बाद भी अब तक अभिषेक का कोई भी पता नहीं चल सका है.
परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप: घटना के संबंध में पूछे जाने पर अभिषेक के पिता मनोज कुमार ने अभिषेक की प्रेमिका के पिता और एक अन्य युवक पर अपहरण कर हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. पूरे मामले पर पूछे जाने पर मौके पर मौजूद आलमगंज थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने भी अभिषेक के अपहरण की आशंका जताते हुए मामले में दो लोगों की पहचान कर लिए जाने की बात दोहराई है. थानाध्यक्ष ने जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिए जाने का भी भरोसा दिलाया है.
"दो लोगों की पहचान हुई है. गिरफ्तारी के लिए प्रयास चल रहा है. दोनों घर से फरार हैं."-अभिजीत कुमार, थानाध्यक्ष, आलमगंज थाना
पढ़ें-Bhagalpur News: भागलपुर से लापता युवक नोएडा पहुंचा, मोमोज खाता मिला.. खुद साले ने जीजा को देखा तो रह गया दंग