पटना: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां 10 घंटे बाद एक युवक के शव को कुएं से बाहर निकाला गया है. शव को NDRF की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद निकाला है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
गांव के कुएं में डूबा युवक: मिली जानकारी के अनुसार, बिहटा के आईआईटी ओपी थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव में बीती रात एक युवक गांव के कुएं में डूब गया. रात में अंधेरा और घना कोहरा होने के कारण युवक के शव का कुछ पता ना चल पाया. जिसके बाद लोगों ने स्थानीय थाने को इसकी सूचना दी.
पटना में कुएं में गिरकर युवक की मौत घंटों मशक्कत के बाद निकला शव: जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. जहां बुधवार की सुबह एनडीआरएफ की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद कुएं से युवक के शव को बाहर निकाला. मृतक युवक की पहचान सिकरिया गांव निवासी नंदकिशोर पासवान का 18 वर्षीय पुत्र निशांत कुमार के रूप में हुई है.
मानसिक रूप से बीमार था युवक: हालांकि परिवार के लोगों ने बताया कि मृतक युवक मानसिक रूप से बीमार भी था. वह बिना बताए घर से चला जाता था. मौत होने के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया है.
"कल निशांत घर से अचानक निकला था. लेकिन देर रात तक वापस नहीं आया. हम लोगों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि निशांत गांव के कुएं में डूब गया है. घटना के बाद हमने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाज पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मदद के लिए मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकला." - गणेश पासवान, मृतक के चाचा
"सिकरिया गांव में एक युवक गांव के कुएं में डूबने की सूचना मिली थी. जिसके बाद हमारी टीम मौके पर पहुंची. हमने एनडीआरएफ के सहयोग से मृतक के शव को बाहर निकला. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. मृतक के परिजनों के तरफ से थाने में लिखित शिकायत की गई है. परिवार के लोगों ने बताया की युवक मानसिक रूप से बीमार चल रहा था." - राम शंकर सिंह, थानाध्यक्ष, आईआईटी ओपी थाना
इसे भी पढ़े- जमुई में अपहृत युवक का 10 दिन बाद कुएं से मिला शव, अपहरणकर्ताओं ने 12 लाख की मांगी थी फिरौती