बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: दो दिनों से लापता युवक का शव नाले से बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

बिहार के पटना में नाला में युवक का शव मिला है. परिजनों ने गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज परिजनों के बयान के आधार पर छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 22, 2023, 3:22 PM IST

पटनाःबिहार के पटना में युवक का शव बरामद किया गया है. घटना जिले के दानापुर थाना क्षेत्र के गोरा बाजार की है, जहां देवनिया नाला से शव बरामद होने से सनसनी इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान थाना के ताराचक निवासी इंद्रदेव राय के 18 वर्षीय पुत्र राजू कुमार के रूप में की गई है. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मारपीट व गला दबाकर हत्या कर दी गई है और शव को नाले में फेंक दिया है.

यह भी पढ़ेंःMuzaffarpur Crime : मुजफ्फरपुर में प्रॉपर्टी डीलर ने खुद को मारी गोली

दो दिनों से था लापताः मृतक के पिता इंद्रदेव ने बताया कि रविवार की दोपहर दो बजे घर से निकला था. देर शाम तक घर नहीं आया तो खोजबीन की, लेकिन नहीं मिला. उन्होंने बताया कि सुबह सूचना मिली कि गोरा बाजार महावीर मंदिर के पीछे देवनिया नाला में एक युवक का शव फेंका हुआ है. जब जाकर देखे तो कपड़े से पहचान हुई कि राजू है. उन्होंने बताया कि मृतक के शरीर पर जख्म के निशान हैं. जिससे प्रतीत होता है कि गला दबाकर हत्या की गई है.

"दो दिनों से लापता था. सुबह में सूचना मिली की नाले में शव मिला है. पहुंचकर देखे तो राजू का शव था. उसे मारकर नाले में फेंक दिया गया है. गला दबाकर हत्या की गई है."-मृतक का भाई

परिजनों में मचा कोहरामः पुत्र की मौत की सुचना पर पहुची मां व परिजनों ने शव देखते ही रोने-बिलखने लगे. मां रोते-बिलखते बोल रही थी 'हमार बेटवा के हत्या कर देलक दुश्मनवा', अब केकरा बेटवा कहम'. परिजनों की चीत्कार से पूरा गमगीन माहौल हो गया. शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है. दानापुर थाना के सब इंस्पेक्टर रंजन कुमार ने बताया कि प्रथम दृश्या पानी में डूबने से मौत लग रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा.

"घटना की जानकारी मिली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. देखने से लग रहा है कि नाले में डूबने से मौत हुई है, लेकिन परिजन हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा."-रंजन कुमार, सब इंस्पेक्टर, दानापुर थाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details