बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Banka News: आपसी विवाद में गांव में लहरा रहा था हथियार, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल - Etv Bharat Bihar

बिहार के बांका में हथियार के साथ युवक को गिरफ्तार (Youth Arrested In Banka) किया गया, जिससे पूछताछ के बाद युवक को जेल भेज दिया गया है. युवक गांव में आपसी विवाद में हथियार लहरा रहा था. पढ़ें पूरी खबर...

बांका में हथियार के साथ युवक गिरफ्तार
बांका में हथियार के साथ युवक गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 1, 2023, 9:18 PM IST

बांका:बिहार के बांका में पुलिस ने हथियार के साथ युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई अमरपुर थाना क्षेत्र के मकद्दुमा गांव में की. गिरफ्तार युवक की पहचान मकद्दुमा गांव के मंजय मंडल है. युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है. इंस्पेक्टर बिनोद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक मंजय मंडल का गांव के कुछ लोगों से विवाद हुआ था, इसी दौरान पिस्टल निकाल कर लहराने लगा था. कई ग्रामीणों ने जब विरोध किया तो युवक ने पिस्टल तान दी.

यह भी पढ़ेंःLoot Case Disclosed : पटना में लूट की रकम बरामद, कोढ़ा गैंग के सदस्य फरार

बांका में हथियार के साथ युवक गिरफ्तार:युवक द्वारा हथियार लहराने की घटना के बाद से मकद्दुमा गांव में देर शाम अफरा-तफरी का माहौल रहा. पुलिस की काफी मशक्कत के बाद युवक की गिरफ्तारी हुई. ग्रामीणों ने बताया कि युवक का नक्सली से भी जान पहचान है. इसी का खौफ दिखना के लिए पिस्टल लेकर घूमते रहता है. पूलिस युवक से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया है.

हत्या की दे रहा था धमकीः स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार की देर शाम विवाद हुआ था. युवक हत्या करने की नियत से पिस्टल लेकर गांव में घुम रहा था. पिस्टल लहराते हुए धमकी भी दे रहा था. किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए मंजय मंडल के भाई संजय कुमार मंडल ने घटना की पूरी जानकारी थाने को दी. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने ले आयी.

"मकद्दुमा गांव में एक युवक पिस्टल के साथ घूम रहा था. जानकारी मिली तो त्वरित कारवाई करते हुए दारोगा मनोज पासवान व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मंजय मंडल को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. इसका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है."- बिनोद कुमार, अमरपुर इंस्पेक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details