पटना:राजधानी में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण लगाने के लिए पुलिस अभियान चला रही है. ऐसे में वरीय पुलिस अधिकारियों ने सभी थाने को सख्त आदेश दिया है. उस आदेश का पालन करने के दौरान पटना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.
वाहन चेकिंग के दौरान युवक गिरफ्तार: दरअसल अपराध नियंत्रण को लेकर वरीय पुलिस अधिकारियों ने निर्देश दिया है कि सभी थानों की पुलिस अपने-अपने एरिया में वाहन चेकिंग अभियान चलाए. आदेश का पालन करते हुए बाईपास थाने की पुलिस रानीपुर पैजावा के पास वाहन चेकिंग कर रही थी.
पुलिस को देखते ही भागने लगा: कार सवार युवक बिग अपोलो हॉस्पिटल के पास पुलिस को देखकर भागने लगा. तभी पुलिस ने शक के आधार पर पीछा कर युवक को पकड़ लिया. कार की तलाशी के दौरान 17 मोबाइल चार, वॉकी टॉकी,एक चाकू और एक खोखा युवक के पास से बरामद किया गया.
गिरफ्तार शख्स का आपराधिक रिकॉर्ड:बाईपास थाना प्रभारी संजय कुमार ने इस घटना का पुष्टि करते हुए कहा कि कार पर सवार युवक की पहचान एकंगरसराय निवासी चुन्नू कुमार के रूप में हुई है. वह वर्तमान समय में मेहंदी गंज थाना क्षेत्र के महेशपुर अपने नाना के घर रह रहा था. इस युवक के खिलाफ दर्जनों आपराधिक मामले कई थाना में दर्ज है. युवक की आपराधिक मामले की जांच पुलिस कर रही है.