बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Crime News: पटना में दिनदहाड़े चली गोलियां, बाइक लूटेरों ने युवक को किया शूट - पटना में दिनदहाड़े चली गोलियां

पटना के बिक्रम में अपराधियों ने तांडव मचाया है. बहन के घर से कर्मा पूजा का सामान पहुंचा कर लौट रहे बाइक सवार युवक को बाइक छीनने का विरोध करने पर गोली मार दी गई. फिलहाल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे पटना एम्स रेफर कर दिया गया है.

पटना में बाइक सवार युवक को अपराधियों ने मारी गोली
पटना में बाइक सवार युवक को अपराधियों ने मारी गोली

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 25, 2023, 6:57 PM IST

पटना:राजधानी पटना में इन दिनों अपराधियों का कहर देखने को मिल रहा है. पटना से सटे ग्रामीण इलाकों में भी अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में जुटे हुए हैं. ताजा मामला पटना जिले के बिक्रम थाना इलाके का है, जहां बाइक सवार युवक को अज्ञात बाइक सवार अपराधी ने सरेआम गोली मारकर घायल कर दिया.

पढ़ें- Gaya News: 24 घंटे के भीतर नदी में डूबने से पांच बच्चियों की मौत, कर्मा पर्व के लिए झार लाने गई थी सभी

पटना में बाइक सवार युवक को अपराधियों ने मारी गोली: घायल युवक की पहचान बेरर गांव निवासी मोनू कुमार के रूप में हुई है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंचकर घायल युवक को स्थानीय लोगों के सहयोग से बिक्रम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. युवक की हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना एम्स रेफर कर दिया गया है.

बहन के ससुराल कर्मा पूजा का सामान पहुंचाने गया था: घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम भी पहुंचकर फरार बाइक सवार अपराधी की गिरफ्तारी में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार घायल मोनू कुमार अपने बाइक से बहन के घर कर्मा धर्मा पूजा का सामान पहुंचा कर लौट रहा था. तभी बिक्रम तारा क्षेत्र के गोरखरी गांव के मिल्की के पास पहले से घात लगाए बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने मोनू कुमार के बाइक को रोका और बाइक छीनने की कोशिश की. युवक ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने दिनदहाड़े उसे गोली मार दी.

बाइक लूट का विरोध करना पड़ा महंगा:घटना की जानकारी मिलने के बाद घायल युवक के परिजन भी अस्पताल पहुंचे. वहीं घटना को लेकर बिक्रम क्षेत्र के 112 डायल के एएसआई मृत्युंजय कुमार ने बताया कि "112 डायल पर सूचना मिली कि बिक्रम के गोरखरी मिल्की के पास किसी युवक को गोली मारकर घायल कर दिया गया है, जिसके बाद तत्काल हम लोग पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. घायल को बिक्रम प्राथमिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से पटना रेफर कर दिया गया है."

वही इस संबंध में बिक्रम थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि"बिक्रम थानाक्षेत्र के गोरखरी मिल्की के पास एक युवक को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारी है. बाइक छीनने के दौरान घटना को अंजाम दिया गया. फिलहाल पुलिस अपराधी की गिरफ्तारी में जुटी हुई है. साथ ही घायल युवक को इलाज के लिए पटना एम्स रेफर कर दिया गया है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details