पटना : बिहार की राजधानीपटना में हत्याका मामला सामने आया है. यहां दानापुर थाना क्षेत्र के ताराचक में किराए के मकान में रहे शुभम पाठक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या उसके दोस्तों ने ही कर दी. शुभम पाठक पानीपत में कपड़ा फैक्टरी में काम करता था. वह छठ पूजा में शरीक होने अपने घर आया था. दोस्तों ने हत्या कर शव को घर के पास ही फेंक दिया था. हत्या चाकू से गोदकर की गयी है.
सिवान का रहने वाला था मृतक : मृतक मूलरूप से सिवान के बरवां के रहने वाले जगनारायण पाठक का पुत्र शुभम पाठक था. मौजूदा वक्त में दानापुर के ताराचक में एक किराये के मकान में रहता था. हत्या का आरोप मृतक की तीन दोस्तों पर लग रहा है. मृतक के परिजनों की माने तो मृतक बुधवार की दोपहर में घर ये कहकर निकला था कि थोड़ी देर में आते है. मगर काफी देर के बाद भी जब घर नहीं पहुंचा तो देर रात से ही खोजबीन शुरू कर दी. बाद में मृतक शुभम पाठक का शव मैनपुरा के कब्रिस्तान में फेंका हुआ पाया गया.