बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के पालीगंज में ईंट पत्थर से कूचकर युवक की हत्या, मानसिक रूप से था विक्षिप्त - युवक की ईंट पत्थर से कूचकर हत्या

young man Murder in Patna विपक्ष लगातार लॉ एंड ऑर्डर की समस्या का आरोप लगाते हुए सरकार पर हमला कर रही है. इस बीच पटना से सटे पालीगंज अनुमंडल में एक युवक की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गयी. ईंट पत्थर से कुचला हुआ शव खेत से मिला. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

पालीगंज
पालीगंज

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 2, 2023, 5:19 PM IST

रोते बिलखते परिजन.

पटना: राजधानी पटना के पालीगंज में ईंट पत्थर से कुचलकर एक युवक की हत्या कर दी गयी. शव को सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गये. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. हत्या के बाद परिवार में कोहराम मच गया. फिलहाल घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टामर्टम के लिए भेज दी है. मामले की जांच की जा रही है.

"सिगोरी थानाक्षेत्र के चंदौस गांव में खेत से एक युवक का शव बरामद किया गया है. युवक के शरीर पर कई जगह निशान मिले हैं. गला दबाया हुआ लगता है. साथ ही ईंट पत्थर से कुचला हुआ है. घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है."- प्रीतम कुमार, पालीगंज डीएसपी


10 वर्ष पहले हुई थी शादीः घटना पालीगंज अनुमंडल के सिगोरी थानाक्षेत्र के चंदौस गांव की है. मृतक की पहचान सिगोड़ी थाना क्षेत्र के चंदौस गांव निवासी प्रेमचंद चौधरी के 35 वर्षीय पुत्र संजय कुमार चौधरी के रूप में की गयी. संजय चौधरी की शादी लगभग 10 साल पूर्व हुई थी. उसके तीन बच्चे हैं. पत्नी पिछले कुछ महीनों से अपने तोनों बच्चों के साथ मायके में रह रही थी.

मानसिक रूप से कमजोर थाः घटना को लेकर मृत युवक के पिता प्रेमचंद चौधरी ने बताया कि संजय चौधरी कल रात से गायब था. सुबह सूचना मिली कि उसका शव खेत में पड़ा हुआ है. जिसके बाद हम सभी लोग पहुंचे तो देखें की गला पर कई जगह निशान है. चेहरा ईंट पत्थर से कुचला हुआ है. उन्होंने बताया कि संजय चौधरी दिमागी से कमजोर था. पिता ने बताया की संजय पढ़ने में काफी तेज था. पढ़ाई करने के दौरान दिमागी संतुलन बिगड़ गया था. गांव में पागल की तरह इधर उधर घूमने लगा.

इसे भी पढ़ेंः Patna Crime : मेदांता के नर्स की चाकू गोदकर हत्या, पटना के कंकड़बाग में बीच सड़क पर वारदात

इसे भी पढ़ेंः Murder In Patna: पटना में गोली मारकर एक शख्स की हत्या, मृतक पर 20 से अधिक मामले हैं दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details