पटना: बिहार की राजधानी पटना में अपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. जिले में नशा का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है. ताजा मामला जिले के खाजेकलां थाना क्षेत्र के घसियारी गली इलाके का है. जहां अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद बड़े आराम से मौके से फरार हो गए. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने खाजेकलां पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को पीएमसीएच में इलाक के लिए ले गई. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत युवक की पहचान प्रिंस उर्फ पीयूष के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़े- Patna Crime: 10 किलो गांजा के साथ वैशाली का दो तस्कर गिरफ्तार, वाहन जांच के दौरान कार्रवाई