बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: IAS अधिकारी से सेनेटरी पैड मांगने पर वायरल हुई रिया को मारकर टीसी ने मुंह सूजा दिया, जानिये क्यों - Patna News

पटना जंक्शन पर रेल कर्मियों की दबंगई के किस्से लगातार सामने आते रहते हैं. टिकट चेक करने के दौरान यात्रियों के साथ मारपीट किये जाने की शिकायत मिलती रहती है. बुधवार को पटना जंक्शन ऐसा ही वाकया सामने आया. एक महिला रेल यात्री से टीसी ने कथित रूप से मारपीट की और गंदी गालियां दी. क्या है मामला, पढ़ें पूरी खबर.

रिया पासवान
रिया पासवान

By

Published : Jun 14, 2023, 10:07 PM IST

टिकट नहीं होने पर महिला से मारपीट.

पटना: पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बुधवार को कमला नेहरू नगर की रहने वाली रिया पासवान के साथ टीसी अंजू कुमारी ने टिकट नहीं रहने पर कथित रूप से मारपीट की है. रिया के चेहरे पर चोट का निशान दिख रहा है. इस दौरान रेलवे प्लेटफॉर्म पर अफरातफरी मच गयी. बता दें कि यह वही रिया है जिसने सेनेटरी पैड को लेकर आईएएस हरजीत कौर से सवाल की थी और रातो-रात वायरल हो गई थी.

इसे भी पढ़ेंःIAS हरजोत कौर से 'भिड़ने' वाली रिया : सालभर सैनिटरी पैड मुहैया कराएगी ये कंपनी, पढ़ाई का खर्च भी उठाएगी

क्या है मामला: रिया अपने एक संबंधी को छोड़ने के लिए पटना जंक्शन पहुंची थी. उसके पास प्लेटफार्म टिकट नहीं था. रिया के अनुसार प्लेटफार्म टिकट नहीं होने के कारण वह फाइन देने के लिए तैयार थी लेकिन टीसी ने गाली गलौज शुरू कर दी फिर उसके साथ मारपीट भी की गयी. इसके बाद उसे जाने को कहा गया, लेकिन वह नहीं गयी और वीडियो बनाने लगी. वीडियो बनाने पर मोबाइल छीन कर वीडियो डिलीट कर दिया गया. कुछ रेल यात्रियों ने इसका विरोध किया तो उसे जेल भेज देने की धमकी दी गयी.

एफआईआर के लिए दिया आवेदनः रिया ने बताया कि इस मामले को लेकर जीआरपी में एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया है. रिया के अनुसार सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया, लेकिन लोगों की भीड़ लग जाने के कारण पिटाई का विजुअल कैप्चर नहीं हो सका. जीआरपी ने जांच कर उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है. इस मामले को लेकर पटना जंक्शन पर तैनात टीटीई ने कहा कि इस तरह का मामला सामने नहीं आया है. उन्होंने कहा कि कई बार बिना टिकट वाले यात्री भागने की कोशिश करते हैं. इस चक्कर में वे गिर जाते हैं, चोट लग जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details