बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी में महिला की गला रेतकर हत्या, सड़क किनारे मिला शव, सकते में भगवानगंज पुलिस - पटना में गला रेतकर हत्या

पटना के मसौढ़ी में महिला का शव बरामद हुआ है. उसकी गला रेतकर हत्या की गयी है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है. हालांकि मृतका की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पायी है. पढ़ें पूरी खबर.

Murder In Patna Etv Bharat
Murder In Patna Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 12, 2024, 5:31 PM IST

पटना (मसौढ़ी) : बिहार में आपराधिक घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. शायद ही कोई दिन बीतता हो जब हत्या जैसी वारदात को अंजाम न दिया जाता हो. एक बार फिर से पटना के मसौढ़ी अनुमंडल में हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गयी है. इलाके में हुई इस हत्या से ग्रामीण डरे-सहमे हुए हैं. प्रशासन से हत्या की गुत्थी सुलझाने की मांग कर रहे हैं.

मसौढ़ी में महिला की हत्या : जानकारी के अनुसार, भगवानगंज थाना क्षेत्र स्थित अनौली गांव में उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब ग्रामीणों ने एक महिला का शव सड़क किनारे देखा. ग्रामीणों द्वारा तुरंत इस बात की सूचना भगवानगंज थाना की पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची भगवानगंज पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया.

गला रेतकर उतारा मौत के घाट :बताया गया कि, महिला की गला रेत कर हत्या की गई है और शव को अनौली गांव के समीप सड़क किनारे फेंक दिया गया है. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है. ग्रामीणों की मांग पर डॉग स्क्वायड की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और हत्या की गुत्थी सुलझाने की कोशिश में जुट गयी.

''महिला की हत्या की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा मिली थी. जिसके बाद भगवानगंज पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल पुलिस महिला की पहचान करने में जुटी है. साथ ही डॉग स्क्वायड की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है ताकि पूरे मामले पर से जल्द से जल्द पर्दा उठ सके.''- जावेद अहमद खान, भगवानगंज थाना अध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details