पटना: राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के दादर मंडी से सनसनी खेज मामला सामने आया है. जहां दहेज के खातिर पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्याकर दी. इससे इलाके में सनसनी फैल गई.परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया. जबकि सास और ननद फरार हैं. पुलिस महिला का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज कर जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Patna News: नवविवाहिता की ससुराल में अंतिम संस्कार की चल रही थी तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस
पटना में दहेज के लिए हत्या:मृतका की पहचान खाजेकलां थाना क्षेत्ररानीपुर निवासी काजल कुमारी के रूप में हुई है. काजल कुमारी की शादी आलमगंज दादरमंडी निवासी विक्की से तीन साल पूर्व हिन्दू रीति-रिवाज से की गई थी. जहां एक पुत्र को जन्म दिया. शादी के कुछ दिनों बाद से ही महिला को ससुराल वाले दहेज के लिए तंग करने लगे थे. बुधवार को दहेज के लिए पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. मायके वाले को जब जानकारी मिली तो कोहराम मच गया. परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है.
ससुराल वाले फरार:मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए हैं. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि घटना का कारण क्या है. लेकिन जिस तरह से लगातार दहेज के लिए महिलाओं की बलि चढ़ाई जा रही है, इससे कहीं ना कहीं मानवता भी शर्मसार हो रहा है.
"आलमगंज थाना क्षेत्र दादरमंडी इलाके में विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में शव मिला है.परिजनों केस दर्ज कराया है. पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. सास और ननद घर छोड़कर फरार है. बहरहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है."-एके चौधरी, टीओपी प्रभारी