बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना के खगौल नेउरा कॉलनी से महिला का शव बरामद, हत्या और आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस - Woman Death In Patna

पटना के खगौल में एक महिला ने आत्महत्या कर ली है. परिवार वाले हत्या का आरोप लगा रहे हैं. इधर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 13, 2024, 7:58 PM IST

पटना (खगौल) :बिहार के पटना में महिला की मौत हो गयी है. खगौल थाना क्षेत्र के नेउरा कॉलोनी रोड संख्या 17 में संदिग्ध परिस्थिति में महिला का शव बरामद किया गया गै. मृतका की शिनाख्त नेउरा कॉलोनी निवासी शम्भू चौधरी की 22 वर्षीय पत्नी ट्विंकल देवी के रूप में हुई है. मृतका के परिवार में मातम पसरा हुआ है.

पटना में महिला ने की आत्महत्या :बताया जाता है कि ट्विंकल देवी ने आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची खगौल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दानापुर अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतिका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या कर आत्महत्या का रूप देने की बात कह रही है. फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद ही मामले का सही कारण पता चल पाएगा.

पुलिस ने मामले में क्या कहा? : इधर, खगौल थाना प्रभारी फूल देव चौधरी ने बताया कि, ''सूचना मिली कि नेउरा कॉलोनी में एक महिला ने रेलवे क्वार्टर में आत्महत्या कर ली है. पुलिस टीम पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो पाएगा. हालांकि हर पहलु की जांच की जा रही है.''

शंभू की दूसरी पत्नी थी ट्विंकल : स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, महिला का पति शंभू चौधरी रेलवे ग्रुप डी दानापुर में पदस्थापित है. मृतका ट्विंकल देवी उसकी दूसरी पत्नी थी. पहली पत्नी से शंभू चौधरी का तलाक हो चुका है. इधर घटना के बाद से इलाके को लोगों में डर व्याप्त है. कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details