बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Darbhanga Crime: गिरफ्तार गांजा तस्कर को ग्रामिणों ने पुलिस की गाड़ी से उतार कर भगाया, पुलिसकर्मियों के साथ की बदसलूकी - दरभंगा में गांजा तस्कर को ग्रामिणों ने भगाया

बिहार में पुलिस पर हमले और बदसलूकी की घटना आम बात हो गई है, शराब तस्कर के बाद अब गांजा तस्कर की गिरफ्तारी भी पुलिस को भारी पड़ने लगी है. दरभंगा में गिरफ्तार एक गांजा तस्कर को ग्रामिणों ने जबरन पुलिस की गाड़ी से उतार लिया. पढ़ें पूरी खबर..

ग्रामिणों ने पुलिस की गाड़ी से उतार कर भगाया
ग्रामिणों ने पुलिस की गाड़ी से उतार कर भगाया

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 22, 2023, 10:32 AM IST

दरभंगा:बिहार के दरभंगा मेंबहादुरपुर थाना क्षेत्र के डरहार पंचायत स्थित बंबईया चौक पर गांजा तस्कर के खिलाफ कार्रवाई करने गई पुलिस से स्थानीय लोग उलझ गए. ग्रामीणों ने गिरफ्तार गांजा तस्कर को जबरन पुलिस की गाड़ी से उतार कर भगा दिया और पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा किया. घटना गुरुवार रात की है, जहां गुप्त सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ेंःलुटेरे नहीं आए हाथ तो पुलिस ने ग्रामीणों पर उतारी खीझ ! नाराज गांव वालों ने की कार्रवाई की मांग

लोगों ने पुलिस से गांजा तस्तक को छुड़ायाःग्रामीणों का बवाल देख इस घटना की सूचना कंट्रोल रूम की दी गई. सूचना के बाद आस-पास के थाना में गश्ती कर रहे पुलिस वाले भी वहां पहुंचे गए, तब जाकर विरोध करने वाले लोग शांत हुए. पुलिस ने मौके से हंगामा कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बहादुरपुर थाना के थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी आशीष राज ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी की गई थी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा खड़ा कर दिया.

पुलिस के साथ की गई बदसलूकीः हंगामा कर रहे लोगों का जब मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने विरोध किया तो स्थानीय लोग पुलिस के साथ बदसूलकी करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए. वहीं आशीष राज ने बताया कि पूरे घटनाक्रम का वीडियो उपलब्ध है. इसमें डरहार पंचायत के एक जनप्रतिनिधि सहित अन्य को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.

मामले की जांच में जुटी पुलिसःप्रशिक्षु डीएसपी आशीष राज ने कहा कि फिलहाल, उक्त जनप्रतिनिधि के पुत्र और भतीजा सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिनका नाम सत्यापित किया जा रहा है. वहीं, फरार गांजा तस्कर की खोज तेज कर दी गई है. उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर थाने में मामला दर्ज कर वीडियो के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

"पुलिस ने गांजा के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर गाड़ी में बैठाया था. इस बात की सूचना मिलते ही आस-पास के लोग मौके पर पहुंचकर गिरफ्तारी का विरोध करने लगे और पुलिस वैन में बैठे आरोपी को जबरन पुलिस गाड़ी से उतारकर भगा दिया.पुलिस के साथ बदसलूकी भी की"-आशीष राज, थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details