पटना:राजधानी पटनामें एक महिला एक नवविवाहिता का शव फेंक कर भाग रही थी, तभी ग्रामीणों की नजर भागते महिला पर पड़ गई. ग्रामीणों ने खदेड़ कर महिला को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस दौरान वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. घटना शनिवार की देर शाम पालीगंज थाना क्षेत्र के बंदरा बगीचा स्थित टावर के पास का है. पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: पटना AIIMS की नर्स ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- 'Sorry मां-बाबा'
विवाहिता आयी थी मायका: घटना के संबंध में पालीगंज थाना के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष विजय गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार महिला सिगोड़ी थाना क्षेत्र की रहने वाली है. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार महिला ने बताया कि वह अपनी 21 वर्षीय बेटी शादी एक महीना पूर्व की थी. इस दौरान वह मायके आई थी. शनिवार की दोपहर उससे ससुराल वालों ने फोन पर बात की. किसी बात को लेकर फोन पर दोनों तरफ से विवाद हो गया था. इसके बाद उसने जहर खा ली थी.
केस मुकदमा के डर से शव को फेंका:उन्होंने बाताया कि उसकी मां इलाज कराने के लिए उसे पालीगंज लेकर जा रही थी. इसी बीच विवाहिता बेटी की मौत हो गई. पुलिस और केस मुकदमे के डर से शव को वहीं छोड़कर वह भाग रही थी. तभी ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया. पुलिस मृतका के घर जाकर मामले की छानबीन कर रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम देर रात शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज अस्पताल भेज दिया. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने महिला को पुलिस के हवाले कर दिया.
"शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामला आत्महत्या का है. गिरफ्तार महिला उसकी मां है. महिला को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला का खुलासा होगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है."-विजय गुप्ता, पालीगंज थानाध्यक्ष