पटना: बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां दानापुर थाना क्षेत्र के अशोपुर पंचायत के बधार में पुलिया के नीचे से एक अज्ञात युवक का शव बरामदकिया गया है. मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी थी. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा: मिली जानकारी के अनुसार, पटना के दानापुर स्थित अशोपुर गांव के बधार स्थित पुलिया के नीचे पानी भरे गड्ढे से एक अज्ञात युवक का शव बरमाद किया गया हैं. वहीं, युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है.
स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना : बताया जा रहा कि आशोपुर गांव जाने वाले रोड में पुलिया के नीचे पानी भरे गड्ढे से एक अज्ञात युवक का शव देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है. शव से काफी दुर्गंध आ रहा था.